Gorakhpur News: बांग्‍लादेश में हिन्‍दुओं पर हो रहे अत्‍याचार और हत्‍या के खिलाफ भारत में भी हिन्‍दू समाज एकजुट हो गया है. हिन्‍दू राष्‍ट्र रक्षा सम‍िति की ओर से बांग्‍लादेश में हिन्‍दुओं पर हो रहे अत्‍याचार के खिलाफ गोरखपुर में सभा की गई. इस दौरान विभिन्‍न समाज और आयुवर्ग के लोगों ने जनाक्रोश रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया. इस अवसर पर गोरखपुर के सांसद और अभिनेता रविकिशन ने कहा कि बांग्‍लादेश में हिन्‍दुओं पर अत्‍याचार बंद होना चाहिए. बांग्‍लादेश से आयात-निर्यात बंद हो और हिन्‍दुस्‍तान में रहने और काम करने वाले बांग्‍लोदशी वापस जाएं.


गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कालेज प्रांगण में हिन्‍दू रक्षा संघर्ष समिति की ओर से संतों के नेतृत्व में बुधवार को जनाक्रोश सभा और रैली का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने कहा कि ये जनाक्रोश है. इसमें बजरंग दल और सभी हिन्‍दू संस्‍थाओं के लोग एकजुट हुए हैं. जो हिन्‍दू दुःखी हैं. यहां पर एक पत्र कमिश्‍नर और डीएम को दिए जाएगा. वे लोग बांग्‍लादेश में हिन्‍दुओं की सुरक्षा की मांग करते हैं. वहां पर साधु-संतों पर जो अत्‍याचार हो रहा है, उसके खिलाफ ये आक्रोश है. बांग्‍लादेश से हमारे संबंध आयात-निर्यात बंद कर दिए जाएं. चाहे जो भी संबंध हो भारत के लोग नहीं रखना चाहते हैं.


अल्पसंख्यक हिंदूओं पर अत्याचार हो रहे हैं
विहिप/बजरंग दल के पदाधिकारी दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि सत्ता परिवर्तन की आड़ में जो अल्‍पसंख्‍यक हिन्‍दू समाज के ऊपर अत्‍याचार किए जा रहे हैं, उसे पूरा हिन्‍दू समाज आक्रोश में है. आज पूरे भारत एक होकर सड़कों पर उतर रहा है. आज बांग्‍लादेश में धार्मिक स्‍थलों पर हमले किए जा रहे हैं. संतों पर हमले किए जा रहे हैं. मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. आज भारतवर्ष में हिन्‍दू समाज एकत्र हुआ है. संतों के नेतृत्‍व में बांग्‍लादेश में हिन्‍दुओं पर हो रहे अत्‍याचार के खिलाफ वे लोग जनाक्रोश रैली निकाल रहे हैं. हजारों की संख्‍या में लोग यहां पर एकजुट हुए हैं. वे लोग आज अधिकारियों को ज्ञापन देकर बांग्‍लादेश में हिन्‍दुओं पर हो रहे अत्‍याचार को रोकने के लिए कार्रवाई की मांग करेंगे.


सभी हिंदू एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे
हिन्‍दू रक्षा संघर्ष समिति की पदाधिकारी अंजना राजपाल ने कहा कि आज आप देख सकते हैं कि यहां पर हिन्‍दू समाज हजारों की संख्‍या में एकत्र हुआ है. बांग्‍लादेश में हिन्‍दुओं पर हो रहे अत्‍याचार के खिलाफ वे लोग संतों के नेतृत्‍व में एकजुट होकर विरोध दर्ज करा रहे हैं. वे सभी लोग एकत्र हुए हैं. सारे हिन्‍दू एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे. पूरे भारत में जनाक्रोश रैली निकल रही है. सारे देश में 100 करोड़ हिन्‍दू एकजुट हो गए, तो वहां तक आवाज जरूर पहुंच जाएगी. इसका असर बांग्‍लादेश में दिखाई देगा.  


यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी वजूखाने के सर्वेक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा, इस वजह से टल गई हाईकोर्ट में सुनवाई