गोरखपुर: सरकार मकर संक्रांति से टीकाकरण की तैयारी में जुटी है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी ऐलान कर दिया है कि मकर संक्रांति से टीकाकरण शुरू हो जाएगा. इसे लेकर ड्राई रन 5 जनवरी को होगा. गोरखपुर के छह अस्पतालों मे ड्राई रन की तैयारी पूरी हो चुकी है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने जहां बैठक की. तो वहीं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने इसे लेकर ट्रेनिंग दी. अभ्‍यास के जरिए टीकाकरण में आने वाली बाधाओं को परखा जाएगा. इस पर मं‍थन भी शुरू हो गया है. इसके अनुसार कार्ययोजना बनाई जाएगी, जिससे टीकाकरण में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.


छह अस्पतालों में होगा ड्राई रन 


गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कालेज समेत 6 अस्‍पतालों में वैक्‍सीनेशन का ड्राई रन होगा. इसमें बाबा राघव दास मेडिकल कालेज, जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपियरगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार व भटहट और नगरीय स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर को शामिल किया गया है. हर अस्पताल पर 25-25 स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाया गया है. उन्हें समय से पहुंचना होगा. पूर्व योजना के अनुसार वैक्सीनेटर और अन्य स्वास्थ्यकर्मी वहां वैक्सीन का बाक्स लेकर पहुंचेंगे. वैक्सीन नहीं होने के बावजूद वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसमें देखा जाएगा कि किस स्तर पर बाधाएं आ रही हैं. जिससे टीकाकरण के पूर्व उसे दूर कर लिया जाए. ड्राई रन की तैयारियों लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक भी हुई. इसमें स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सम्मिलित हुए.


21 हजार लोगों की सूची तैयार की गई


गोरखपुर के सीएमओ डा. सुधाकर पाण्‍डेय ने बताया कि टीकाकरण का ड्राई रन 5 जनवरी को होगा. उन्‍होंने बताया कि बीआरडी मेडिकल कालेज, जिला महिला चिकित्‍सालय, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र कैम्पियरगंज, प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र खोराबार और भटहट के साथ नगरीय स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र शाहपुर को शामिल किया गया है. पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा. इसके लिए लगभग 21 हजार लोगों की सूची तैयार कर ली गई है. आम जन को भी वैक्सीन लगवाने के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. आधार कार्ड छोड़कर शेष किसी भी फोटो युक्त परिचय पत्र के आधार पर पंजीकरण कराया जा सकता है. वैक्सीन के रख-रखाव की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. 41 कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए गए हैं. 75 टीकाकरण बूथ बनाए गए हैं. एक बूथ पर 100 लोगों को बुलाया जाएगा. उन्हें समय से 15 मिनट पहले पहुंचना होगा. सभी स्वास्थ्य कर्मियों को समय और तिथि का मैसेज कोविन पोर्टल से भेजा जाएगा.


12 बूथों पर होगा ड्राई रन


एसीएमओ प्रतिरक्षा डा. नीरज पाण्‍डेय ने बताया कि कोरोना वैक्‍सीनेशन को लेकर ड्राई रन की तैयारी पूरी हो चुकी है. उन्‍होंने बताया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में छह केन्‍द्रों और 12 बूथों पर ड्राई रन करना है. इसमें तैयारियों को परखा जाता है. वैक्‍सीनेटरर्स और कर्मचारियों को बुलाकर प्रशिक्षित कर रहे हैं. जिससे अंतिम चरण मे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आए. उन्‍होंने बताया कि वैक्‍सीन के बारे में जानकारी सीमित है. लेकिन, प्रक्रिया को किस तरह से संपादित किया जाएगा, इसे बता रहे हैं. उन्‍होंने बताया कि ड्राई रन में इन्‍हें कोल्‍ड चेन प्‍वाइंट से लेकर जो वैक्‍सीन बूथ पर जाएगी, जो लाभार्थी आएंगे, उनका टीकाकरण कैसे होगा. परीक्षण कैसे होगा. उन्‍हें कोई परेशानी होगी, तो उसे कैसे हैंडल करना है. इस बारे में जांच की जाएगी. यहां रिपोर्ट तैयार होगी. उसे स्‍टेट को भेजा जाएगा.


वैश्विक महामारी कोरोना को मात देने के लिए आखिरकार मकर संक्रांति से वैक्‍सीनेशन शुरू हो जाएगा. ऐसे में जहां लोगों को भी राहत मिली है. तो वहीं सरकार, जिला प्रशासन और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग भी इसे लेकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता है. यही वजह है कि ड्राई रन से लेकर टीकाकरण तक निरंतर अभ्‍यास कर कोरोना को मात देने के लिए हर कोई लगा हुआ है.


ये भी पढ़ें.


आगरा: ताजमहल परिसर में भगवा झंडा लहराने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल