Gorakhpur Road Accident: गोरखनाथ ओवरब्रिज पर देर रात हुआ बड़ा सड़क हादसा, दो की मौत, एक घायल
गोरखपुर (Gorakhpur) में गोरखनाथ ओवरब्रिज (Gorakhnath Over bridge) पर एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है.
UP News: गोरखपुर (Gorakhpur) में मंगलवार बुधवार दरम्यानी देर रात एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. ये सड़क हादसा गोरखनाथ ओवरब्रिज (Gorakhnath Over bridge) हुआ है. जहां ओवरब्रिज पर जा रही अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
मिली जानकारी के अनुसार गोरखनाथ ओवरब्रिज पर अनियंत्रित हुई कार पहले डिवाइडर से टकराई, उसके बाद राहगीरों के ऊपर पलट गई. जिसके बाद इस दुर्घटना में दो की मौत हो गई. वहीं इस दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल व्यक्ति को उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Video: जिस कुत्ते ने मासूम को काटा उसे टहलाती दिखी महिला, गाजियाबाद की घटना का एक और वीडियो वायरल
हिरासत में लिए गए चार लोग
वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को दी. जिसके बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची. उसके बाद एसपी सिटी और सीओ भी घटना स्थल पर पहुंचे. इनके अलावा एसएसपी गौरव ग्रोवर ने भी मौके का निरीक्षण किया. बताया जाता है कि मुकामी पुलिस ने चालक सहित चार व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस घटना की जानकारी गोरखपुर पुलिस द्वारा ट्विटर पर भी दी गई. पुलिस द्वारा ट्वीट में लिखा गया, "गोरखपुर एसपी द्वारा गोरखनाथ ब्रीज पर हुई सड़क दुर्घटना का घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में जानकारी ली गयी और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया."
बताया जाता है कि दुर्घटना में पलटी कार में चार लोग सवार थे, उन्हें भी हल्की चोट आई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. बता दें कि गोरखनाथ ओवरब्रिज के फुटपाथ पर रात में दर्जनों की संख्या में मजदूर, रिक्शा चालक और अन्य लोग सोते हैं. इस हादसे के दौरान कार ने फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को रौंद दिया और उसके बाद पलट गई.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: मेदांता में भर्ती मुलायम सिंह यादव से मिले सीएम नीतीश कुमार, जाना हाल, तस्वीरें वायरल