UP News: यूपी के गोरखपुर में गुरुवार की भोर में दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. फोरलेन पर अनियंत्रित हुई वैन ने साइकिल सवार को रौंद दिया. इसके बाद भागने के फेर में वैन चालक ने हैदराबाद से कमाकर देर रात गोरखपुर आने के बाद पैदल ही गांव जा रहे कामगारों को भी रौंद दिया. हादसे में साइकिल सवार और तीनों कामगारों की मौत हो गई. एक साथ चार लोगों की मौत से कोहराम मच गया. हादसे के बाद वैन चालक फरार हो गया. पुलिस वैन को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश में जुटी है.
कब हुई घटना?
गोरखपुर के गीडा थानाक्षेत्र के छपिया के पास गुरुवार तड़के सुबह तीन बजे सड़क किनारे ये हादसा हुआ. अनियंत्रित वैन ने पहले साइकिल सवार गीडा के खानिमपुर के रहने वाले राजाराम पाल (50) को रौंद दिया. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हैदराबाद से कमाकर लौटे उरुवा बाजार के दुधरा निवासी सूर्यनाथ, सनी और हरिप्रकाश को भी वैन ने रौंद दिया. उन्हें इलाज के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां उनकी भी मौत हो गई.
गांव में मचा कोहराम
पुलिस ने सबकी पहचान कर घरवालों को सूचना दी है. तीन मृतक उरुवा इलाके के एक ही गांव के निवासी हैं. हादसे में एक ही गांव के तीन लोगों की मौत की सूचना के बाद वहां पर कोहराम मच गया. हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस वैन को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.
चालक फरार
अनियंत्रित वैन ने गीडा थानाक्षेत्र के छपिया स्थित टोरेंट से सटे मैरिज लान के पास में हाईवे पर पहले एक साइकिल सवार को ठोकर मार दी. कुछ दूर आगे जाने के बाद वैन एक पुलिया से टकरा गई. इसके बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को नजदीक के अस्पताल में ले गई. जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें-