UP News: यूपी के गोरखपुर में नदियां पूरी तरह से उफान पर आ गए हैं. घाघरा के बाद रोहिन भी अब खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं राप्ती भी डेंजर लेवल के करीब पहुंच गई है. गोरखपुर के दक्षिण ग्रामीण इलाके में 27 गांव पूर्ण और आंशिक रूप से बाढ़ से प्रभावित हैं. 27 गांव के प्रभावित होने से बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं राहत पहुंचाने के लिए टीमों को लगा दिया गया है.


बाढ़ चौकियों को किया गया अलर्ट
गोरखपुर के दक्षिणी छोर पर गोला में सरयू नदी (घाघरा) के कहर से 27 गांव पूर्ण और आंशिक रूप से बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं. बाढ़ चौकियों को अलर्ट करने के साथ ही राहत और बचाव के उपाय भी किए जा रहे हैं. एसडीआरएफ के साथ ही जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग में पूरी तरह से अलर्ट है. प्रभावित गांव में नाव के इंतजाम भी किए गए हैं. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी न हो.


ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी पर कोर्ट के फैसले के बाद आज पहली सुनवाई, मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर की यह मांग


राप्ती नदी बह रही है खतरे के निशान से नीचे
गोरखपुर के एडीएम फाइनेंस और प्रभारी अधिकारी आपदा राजेश कुमार सिंह और जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्‍ता ने बताया कि 27 गांव शहर के दक्षिणी छोर पर बाढ़ में प्रभावित हैं. घाघरा नदी में पानी बढ़ने की वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. हालांकि राप्ती नदी डेंजर लेवल से नीचे बह रही है. रोहिन डेंजर लेवल के इर्द-गिर्द है. सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है. 4 से 5 दिनों में घाघरा का पानी कम होगा तो जल स्तर नीचे चला जाएगा. इसके बाद प्रभावित गांवों से पानी उतर जाएगा. उन्होंने बताया कि नाव के साथ ही टीम भी भ्रमण कर रही है. पहाड़ों पर बारिश और नेपाल के रास्ते पानी छोड़े जाने की वजह से भी जल स्तर में वृद्धि हो रही है. लेकिन अब इसका असर धीरे-धीरे कम होने लगेगा.


घाघरा बह रही खतरे के निशान से ऊपर
गोरखपुर में राप्ती नदी बर्डघाट पर खतरे के निशान 74.98 से 0.49 आरएल मीटर नीचे 74.490 पर बह रही है. राप्ती चढ़ान पर है. घाघरा नदी अयोध्या पुल पर खतरे के निशान 92.73 से 0.38 आरएल मीटर ऊपर 93.110 बह रही है. यहां घाघरा स्थिर है. घाघरा तुर्तीपार में खतरे के निशान 64.01 से 0.78 आरएल मीटर ऊपर 64.790 पर बह रही है. यहां पर घाघरा चढ़ान पर है. गोरखपुर में रोहिन नदी त्रिमुहानी घाट पर खतरे के निशान 82.44 से 0.05 आरएल मीटर ऊपर 82.490 पर बह रही है. वहीं कुआनो मुखलिसपुर में खतरे के निशान 78.65 से 2.01 आरएल मीटर नीचे 76.640 पर बह रही है. कुआनो चढ़ान पर है. गुर्रा नदी पिण्डरा में खतरे के निशान 70.50 आरएल मीटर से महज 0.4 आरएल मीटर नीचे 70.100 पर बह रही है.


UP Politics: 24 घंटे में ही सपा को लेकर बदल गए मायावती के तेवर! अब इस वजह से बताया लाचार और कमजोर