UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में रामगढ़ताल स्थित बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में छठवें रोजगार मेला (Rojgar Mela) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं. उन्होंने गोरखपुर के 240 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इस मौके पर उन्होंने युवाओं का हौसला बढ़ाया. अनुप्रिया पटेल ने केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है.
वहीं इस मौके पर पीएम मोदी ने रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को बधाई दी. उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए हौसला बढ़ाया. नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं ने उनके भाषण को सुना. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे. नियुक्ति पत्र पाकर बेरोजगार युवाओं के चेहरे खिल गए. इसके अलावा अनुप्रिया पटेल और गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने युवाओं को बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया.
अनुप्रिया पटेल ने पीएम मोदी के लिए की ये अपील
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि युवाओं के साथ हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. उन्होंने नरेंद्र मोदी को 2024 में एक बार फिर पीएम बनाने की अपील की और दावा किया कि लोकसभा चुनाव बाद एनडीए की केंद्र में सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि भारत में रेल मार्ग का निर्माण और नए एयरपोर्ट बनाने का काम पूरा किया गया. कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब लाभान्वित हुए. उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना, जल जीवन मिशन, जनधन खाता और आयुष्मान भारत जैसी योजनओं से आम लोगों के जीवन में बदलाव आया.
'2023 के अंत तक 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य'
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि आज भारत की छवि विश्व पटल पर सशक्त देश के रूप में उभरी है. पूरी दुनिया भारत की आवाज को सुनने के लिए तत्पर है. भारत को जी-20 देशों की अध्यक्षता मिली है. दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था भारत बन चुका है. हम विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर हैं. दूसरी तरफ सांसद रवि किशन ने कहा कि पीएम मोदी ने 70 हजार लोगों को नौकरी दी है. 2023 के अंत तक 10 लाख युवाओं को भारत सरकार ने नौकरी देने का लक्ष्य रखा है.
माफिया की संपत्ति पर बुलडोजर चलता रहेगा- रवि किशन
रवि किशन ने कहा कि पीएम युवाओं को सशक्त बनाने में लगे हैं. देश की इकॉनामी को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने के लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं. हमारा देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है. रोजगार मेला में लोगों को नौकरियां मिल रही हैं. नौकरी पाने वाले सभी युवाओं को बधाई देते हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि योगी राज में माफियाओं को छोड़ा नहीं जा रहा है. माफिया की संपत्ति पर बुलडोजर चलता रहेगा. बिहार की राजनंदिनी को डाक विभाग में, झारखंड की सविता कुमारी को इंडियन ओवरसीज बैंक में नौकरी मिली है. नियुक्ति पत्र मिलने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. रेलवे में नौकरी पाने वाले देवरिया के मुकेश पाठक और अनुराग सिंह ने पीएम मोदी का आभार जताया.
ये भी पढ़ें- UP Rojgar Mela: पीएम मोदी ने 70 हजार कर्मचारियों को दिए नियुक्ति पत्र, सीएम योगी बोले- 'सपनों में भरा रंग'