गोरखपुर: भारी और चार पहिया कॉमर्शियल वाहन अब एम वाहन ऐप के माध्‍यम से फिटनेस सर्टिफिकेट मिल सकेगा. आरटीओ कार्यालय द्वारा निर्धारित‍ स्थान पर वाहन को लाने बाद उसका छह फोटोग्राफ खींचने के बाद आनलाइन अपलोड करने के बाद सिक्‍योरिटी सर्टिफिकेट मिल जाएगा. इससे वाहनों की फिटनेस में होने वाली ग‍ड़बडियों को रोका जा सकेगा. इसके साथ ही अब हाई सिक्‍योरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट भी वाहन संख्‍या के अंतिम नंबरों के क्रम के अनुसार जीरो से लेकर 9 तक करवाने होंगे. इससे वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा.


सभी काम आनलाइन होंगे


गोरखपुर की संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) अनीता सिंह ने बताया कि परिवहन आयुक्‍त द्वारा जो फिटनेस होती थी, उसे अब ऐप के माध्‍यम से करने की योजना आ गई है. ये एम वाहन एप है. इसमें वाहन की फिटनेस से संबंधित सारी प्रणाली होगी. इसमें वाहन स्‍वामी को आनलाइन फिटनेस का फार्म जमाकर आना है. आनलाइन ही फीस जमा होगी. वे निर्धारित तिथि ले लेंगे. इसमें वाहन स्‍वामी को आनलाइन फिटनेस का फार्म लेकर आना है. आनलाइन ही फीस जमा होगी. निर्धारित तिथि पर वे वाहन को लेकर आ सकते हैं.


छह फोटो अपलोड करने होंगे


इस ऐप के द्वारा वाहन के 6 फोटोग्राफ को डाउनलोड करेंगे. फ्रंट, बैक, लेफ्ट, राइट, डैश बोर्ड और चेचिस. ये सारी फोटोग्राफ करके इसे अपलोड करके इन्‍हें फिटनेस सर्टिफिकेट देते हैं. पहले वाहन नहीं लाने पर लोग दबाब बनाते थे. इसके साथ ही छोटी-मोटी टूट-फूट होने पर लोग फिटनेस का दबाव डालते थे. इन सबसे निजात मिलेगी. वाहन की लोकेशन को फीड करके ही फिटनेस कर पाएंगे. हमने कैम्‍पस में जो दो या तीन लोकेशन डाले हैं. वहीं पर वाहन लाना होगा.


परिवहन विभाग की ओर से राष्‍ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. हमारी ओर से जागरूकता अभियान चल रहा है. इसके बाद से हम 15 दिन बाद चेकिंग अभियान पर भी जुटने वाले हैं. इसमें डग्‍गामार वाहन, दो पहिया, चार पहिया जो सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करते हैं. 11 फरवरी से चेकिंग अभियान शुरू होगा. शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों की भी चेकिंग करेंगे. उन्‍होंने कहा कि डग्‍गामार वाहनों को शहर में खड़ा नहीं करने के लिए एसपी ट्रैफिक से बात की है. इसके लिए भी अभियान चलाया जाएगा.


सेक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया


आरटीओ अनीता सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार ने हाई सेक्‍यो‍रिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. लोगों के मन में इसे लेकर संशय रहा है. 15 जुलाई 2022 तक सभी वाहनों पर इसे लगाना अनिवार्य है. 15 अप्रैल तक एनसीआर क्षेत्र के भीतर नंबर लगेंगे. 15 अप्रैल तक प्रदेश के सभी व्यवसायिक वाहनों पर भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगना अनिवार्य है. वाहन नंबर के अंत में 0 और 1 वाली गाड़ियों पर 15 जुलाई तक प्लेट लगाना अनिवार्य है. 2 और 3 नंबर वाली गाड़ियों पर 15 अक्टूबर तक प्लेट लगाना अनिवार्य है. 4 और 5 नंबर वाली गाड़ियों में 1 जनवरी 2022 तक हाई सिक्योरिटी प्लेट अनिवार्य है. 6 और 7 नंबर प्लेट वाली गाड़ियों पर 15 अप्रैल 2022 तक प्लेट अनिवार्य है. 8 और 9 नंबर प्लेट वाले वाहनों पर 15 जुलाई 2022 तक नंबर प्लेट अनिवार्य है.


आरटीओ में आरआईटी के पद पर कार्यरत राघव कुमार कुशवाहा ने बताया कि आवेदक वाहन स्‍वामी को आनलाइन आवेदन देना होता है. इसके बाद वे निश्चित तिथि और समय पर वाहन को लेकर आते हैं. यहां पर इंट्री के बाद उनके मोबाइल के ऐप पर विस्‍तृत जानकारी आ जाती है. इसके बाद वे 6 फोटो खींचकर वे ऐप के माध्‍यम से उसे साइट पर अपलोड कर देंगे. इससे डिजिटलाइजेशन में मदद मिलेगी और लोगों को भी सुविधा होगी. समय की बचत भी होगी.


आवेदक वाहन स्‍वामी श्रवण कुमार ने बताया कि वे यहां पर आनलाइन आवेदन करने के बाद निश्चित तिथि पर आए हैं. उन्‍होंने बताया कि उनके वाहन का फिटनेस होने में महज 10 मिनट लगा है. नए ऐप के माध्‍यम से फिटनेस करवाने में काफी सुविधा हो गई है. आरटीओ अनीता सिंह की मौजूदगी में उनके वाहन का 6 फोटो लेने बाद फिटनेस जांच की गई. आनलाइन हो जाने से उन लोगों को भी काफी फायदा है. इससे समय की बचत भी होगी और बार-बार आटीओ का चक्‍कर नहीं लगाना पड़ेगा.


ये भी पढ़ें.


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र नेता को जिला बदर किया गया, इन धाराओं के तहत दर्ज था मुकदमा