Gorakhpur News: भीषण गर्मी के प्रकोप से हर कोई परेशान है. वहीं पर्यावरण असंतुलन और एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) के बढ़ते स्तर के साथ भीषण गर्मी और हीट वेव लगातार मनुष्य को खतरे का सिग्नल दे रही है. विकास की अंधी दौड़ में पर्यावरण संतुलन, ग्लोबल वार्मिंग और वनों और पेड़ों की कटाई की वजह से पृथ्वी का तापमान दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. भारत के कई महानगरों में तापमान 45 से 50 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में गोरखपुर के सावन शाही ने पौधरोपण की अनोखी मुहिम छेड़ी है. वे सड़क के किनारे खाली जाली में नीम समेत औषधीय गुणों वाले पौधों को रोपने के साथ उसका संरक्षण भी करते हैं.
गोरखपुर के मोहद्दीपुर के रहने वाले सावन शाही प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं. उन्होंने बिटिया जन्मदिन 11 मई से इस अभियान की शुरुआत की है. वे कहते हैं कि पौधे में भी जान होती है. इसे बच्चों की ही तरह पाल-पोसकर बड़ा करना होता है. जिस तरह हम अपने बच्चों की देखभाल करते हैं, ठीक उसी तरह इनकी भी देखभाल करने की जरूरत है. बढ़ते पर्यावरण असंतुलन और कोई एक ऐसा काम जिसमें स्वार्थ नहीं छुपा हो ऐसा करने की सोच के साथ उन्होंने इस संकल्प को शुरू किया. सावन शाही ने बताया कि वे अपने इस अभियान को हरित गोरखपुर अभियान का नाम देकर सोशल मीडिया पर भी कैंपेन चला रहे हैं.
11 हजार वृक्षों को रोपने का संकल्प
सावन शाही ने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों के कमेंट आते हैं. वे इससे काफी खुश हैं. वे कहते हैं कि सोशल मीडिया पर लोग उनकी मुहिम की तारीफ भी कर रहे हैं. उन्होंने इस अभियान को अकेले शुरू किया है. सावन कहते हैं कि पौधे रहेंगे, तो हमारे बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित रहेगा. बच्चों के साथ ये पौधे भी बड़े हो जाएंगे. लोगों को हवा, औषधि और फल भी देंगे. सावन कहते हैं कि अपने पूर्वजों की जयंती और पुण्यतिथि पर भी वे लोगों को पौधे भेंट करने और उनके इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं. उन्होंने 11 हजार वृक्षों को रोपने का संकल्प लिया है.
ये भी पढ़ें: Agra News: इंस्पेक्टर ट्रेनी महिला के साथ करता था अश्लील हरकत, पीड़िता ने की शिकायत, FIR दर्ज