Lok Sabha Election 2024: यूपी के गोरखपुर जिले में गोरखपुर सदर और बांसगांव सुरक्षित सीट पर मतदान का प्रतिशत हर बार की अपेक्षा घट गया है. गोरखपुर सदर लोकसभा सीट पर जहां मतदान पिछली बार की अपेक्षा 5.1 प्रतिशत घटकर 54.69 पर आ गया. वहीं बांसगांव लोकसभा सीट पर भी मतदान पिछली बार से 3.79 प्रतिशत घटकर 51.59 पर पहुंच गया. लेकिन गोरखपुर सदर लोकसभा सीट की प्राइस विधानसभा की बात करें तो यहां मतदान करने वाले मतदाता प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं. लेकिन बांसगांव सुरक्षित सीट पर कोई भी विधानसभा इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई. 


यूपी के गोरखपुर की गोरखपुर सदर और बांसगांव (सुरक्षित) लोकसभा सीट पर नेताओं की बड़ी रैलियां और रोड शो के बावजूद मतदान प्रतिशत घटा है. एग्जिट पोल भी लोगों को चौका रहे हैं. ऐसे में अब 4 जून को ही पता चलेगा कि जो मतदाता बूथ तक पहुंचे हैं वह किसकी सरकार बनाएंगे. 


गोरखपुर सदर सीट पर 54.69 प्रतिशत हुआ मतदान
गोरखपुर सदर लोकसभा सीट पर 54.69% मतदान हुआ है. गोरखपुर की पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 60.48 प्रतिशत मतदान हुआ है. विधानसभा सहजनवा 56.16% के साथ दूसरे स्थान पर रहा. गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा में 55.49% मतदान हुआ, तो वहीं कैंपियरगंज में 54.79 प्रतिशत मतदाता घरों से निकले. गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम यानी 47.69% मतदान हुआ है. मतदान प्रतिशत घटने से लोग हैरान है. पिछली बार की अपेक्षा गोरखपुर में 5.1 प्रतिशत मतदान काम हुआ है. इसके पीछे भीषण गर्मी को भी एक वजह माना जा रहा है.


बांसगांव (सुरक्षित) लोकसभा सीट की बात करें, तो यहां की बांसगांव विधानसभा में सबसे कम 46.69 प्रतिशत वोट पड़ा है. सर्वाधिक मत रुद्रपुर विधानसभा में दर्ज किया गया. यहां पर 55.90% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चौरी चौरा विधानसभा में 55.25% मतदान हुआ. 54.01% मतों के साथ बरहज तीसरे स्थान पर रहा. वही चिल्ली पर विधानसभा 47.92% मतों के साथ चौथे स्थान पर रहा.


ये भी पढ़ें: फर्जी ID पर सिमकार्ड को विदेश भेज धोखाधड़ी, ऑनलाइन खाता खुलवाकर लोगों से ठगी


गोरखपुर सदर लोकसभा सीट पर 54.69% मतदान हुआ है. गोरखपुर की पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 60.48 प्रतिशत मतदान हुआ है. विधानसभा सहजनवा 56.16% के साथ दूसरे स्थान पर रहा. गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा में 55.49% मतदान हुआ, तो वहीं कैंपियरगंज में 54.79 प्रतिशत मतदाता घरों से निकले. गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम यानी 47.69% मतदान हुआ है. मतदान प्रतिशत घटने से लोग हैरान है. पिछली बार की अपेक्षा गोरखपुर में 5.1 प्रतिशत मतदान काम हुआ है. इसके पीछे भीषण गर्मी को भी एक वजह माना जा रहा है.


बांसगांव (सुरक्षित) लोकसभा सीट की बात करें, तो यहां की बांसगांव विधानसभा में सबसे कम 46.69 प्रतिशत वोट पड़ा है. सर्वाधिक मत रुद्रपुर विधानसभा में दर्ज किया गया. यहां पर 55.90% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चौरी चौरा विधानसभा में 55.25% मतदान हुआ. 54.01% मतों के साथ बरहज तीसरे स्थान पर रहा. वही चिल्ली पर विधानसभा 47.92% मतों के साथ चौथे स्थान पर रहा.