UP Election 2022: सीएम योगी पर नहीं दर्ज है कोई मुकदमा, जानिए- सांसद से सीएम बनने तक कितनी बढ़ी प्रॉपर्टी?
शुक्रवार को दाखिल पर्चे के साथ दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक मुख्यमंत्री के पास दो असलहे भी हैं. इनमें एक लाख कीमत की एक रिवाल्वर और 80 हजार रुपए कीमत की एक राइफल शामिल है.
UP Assembly Election 2022: गोरखपुर से 5 बार लगातार सांसद रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखपति रहे हैं. सांसद से एमएलसी और फिर मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी संपत्ति 1 करोड़ 54 लाख, 94 हजार 54 हो गई है. एमएलसी बनने के पहले उनकी संपत्ति 95.98 लाख रुपए रही है. गोरखपुर शहर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संपत्ति में पिछले चार साल में करीब 59 लाख रुपये की वृद्धि हुई है. 4 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नामांकन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल हुए.
सदर विधानसभा से पहली बार मैदान में योगी
गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में जनसभा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ कमरा नंबर 24 अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के कक्ष में पहुंचे और वहां पर नामांकन दाखिल किए. गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं. इसके पहले वे गोरखपुर सदर लोकसभा सीट से लगातार पांच बार जीतकर सांसद रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2014 में सांसद रहते हुए योगी की संपत्ति 72 लाख 17 हजार रुपये रही है.
योगी के पास कितनी है सम्पत्ति
शुक्रवार को दाखिल पर्चे के साथ दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक मुख्यमंत्री के पास दो असलहे भी हैं. इनमें एक लाख कीमत की एक रिवाल्वर और 80 हजार रुपए कीमत की एक राइफल शामिल है. उनके पास एक लाख रुपये नकद, नई दिल्ली के एसबीआई संसद भवन शाखा में 25 लाख 99 हजार 171 रुपये, पीएनबी की इंडस्ट्रीयल एरिया गोरखनाथ शाखा में 4 लाख 32 हजार 751 और 7 लाख 12 हजार 636 रुपये की चार एफडी, एसबीआई के गोरखनाथ शाखा के खाते में 7,908 रुपये हैं.
कोई मुकदमा नहीं है
इसी तरह एसबीआई की लखनऊ स्थित विधानसभा मार्ग खाता में 67 लाख 85 हजार 395 और डाकघर संसद मार्ग, नई दिल्ली के खाते में 35 लाख 24 हजार 708 रुपये हैं. उनका 2 लाख 33 हजार रुपये का बीमा भी है. योगी आदित्यनाथ के कान में 49 हजार रुपये कीमत का 20 ग्राम का कुंडल, दस ग्राम की रुद्राक्ष लगी, 12 हजार रुपए कीमत की एक सोने की चेन है. मुख्यमंत्री के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. उनके ऊपर कोई मुकदमा नहीं है.
तीन लग्जरी वाहन हैं
49 वर्ष के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एचएन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल से विज्ञान (बीएससी) विषय से स्नातक हैं. 2014 तक योगी आदित्यनाथ के पास तीन लग्जरी वाहन रहे हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव तक उनके पास तीन लग्जरी गाड़ियां रही हैं. इनमें एक पुरानी टाटा सफारी, इनोवा और नई फॉर्च्यूनर शामिल है. उनके पास उस समय भी कोई अचल संपत्ति नहीं थी. वे एमएलसी बनने के बाद में लखपति से करोड़पति बन गए हैं.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: 'धर्म का चश्मा लगाकर करते हैं नफरत की राजनीति', ओमप्रकाश राजभर का सीएम योगी पर तंज
UP Election 2022: शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश यादव को माना अपना नेता, बीजेपी के लिए कही यह बात