Gorakhpur News: गोरखपुर में बंद रहेंगे 7 दिन स्कूल, कॉलेज, इस वजह से की गई छुट्टी
Gorakhpur Schools Closed: गोरखपुर में होने वाली यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में करीब 2.45 लाख अभ्यार्थी शामिल होंगे. अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए गोरखपुर में स्कूल- कॉलेज को बंद कर दिया गया है.
Gorakhpur Schools Closed News: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को देखते हुए गोरखपुर में दो दिनों के लिए स्कूल और कॉलेज बंद करने का ऐलान किया गया है. गोरखपुर में 23 और 24 अगस्त को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24 और 25 में अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने आदेश जारी किया है. तो वहीं 26 अगस्त को जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा.
उत्तर-प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 23,24,25,30 और 31 अगस्त को होने जा रही है, जिसको लेकर यूपी के सभी जिलों में पुलिस काफी अलर्ट मोड पर है. इसको लेकर खास तैयारी की गई है. पुलिस भर्ती परीक्षा पिछली बार पेपर आउट होने की वजह से निरस्त हो गयी थी, जिसकी वजह से सरकार की बहुत किरकिरी हुई थी. तो वहीं एग्जाम को देखते हुए स्कूल को भी बंद कर दिया गया है.
गोरखपुर में परीक्षा को लेकर स्कूल-कॉलेज बंद
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का एग्जाम देने के लिए अभ्यर्थियों आसपास के राज्यों से भी आएंगे. तो जाहिर सी बात है शहर में काफी भीड़ का माहौल होगा. ऐसे में एग्जाम के दौरान होने वाले भीड़ को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने एक अहम फैसला लिया है. उन्होंने 23 और 24 अगस्त को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने का ऐलान किया है.
परीक्षा को लेकर एक्टिव मोड पर गोरखपुर के डीएम
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 के दौरान पेपर आउट हो गया था, जिस वजह से एग्जाम को निरस्त कर दिया गया था. इसी एग्जाम को दोबारा से कराया जा रहा है. इस वजह से दोबारा होने जा रही इस परीक्षा में जिला प्रशासन और पुलिस कोई कोताही नहीं होने देना चाहती है. इसको लेकर गोरखपुर के डीएम और एसपी लगातार अधिकारियों के साथ परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण कर रहे हैं और अपना होमवर्क भी कर रहे हैं.
गोरखपुर में बनाए गए 55 केंद्र
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए गोरखपुर में 55 केंद्र बनाए गए हैं. होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में करीब 2.45 लाख अभ्यार्थी शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक एक पाली में करीब 24500 अभ्यार्थी शामिल होंगे. इसकी सुरक्षा में हजारों पुलिस बल को तैनात किया गया है. यूपी में इस बार की परीक्षा को लेकर गोरखपुर के डीएम फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं, ताकि कोई किरकिरी न होने पाए.
ये भी पढ़ें: आगरा में 14 साल के बेटे की जान का दुश्मन बना पिता, मारी गोली, पुलिस आरोपी तलाश में जुटी