गोरखपुर: पुलिस और आबकारी विभाग के संयुक्‍त सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में अवैध कच्‍ची शराब बरामद हुई है. ड्रोन और जेसीबी की मदद से आठ घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में आबकारी और पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्‍कत के बाद कच्‍ची शराब के अवैध ठिकानों को तलाश कर भट्ठियों को जेसीबी से नष्‍ट किया.


इस दौरान बरामद 800 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्‍ची शराब और 200 क्विंटल लहन को नष्‍ट किया गया. इस दौरान भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए. टीम ने अवैध कच्‍ची शराब के धधे में लिप्‍त दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.


ड्रोन कैमरे की मदद से सर्च ऑपरेशन को मिली सफलता


दरअसल, गोरखपुर के राजघाट थानाक्षेत्र के चकराअव्‍वल में राप्‍ती नदी के किनारे अमरुतानी बाग में सुबह 4.30 बजे से ये सर्च आपेरशन चलाया गया. अवैध कच्‍ची शराब का गोरखधंधा करने वाले धंधेबाजों को इसकी जरा भी भनक नहीं लगी. ड्रोन कैमरे की मदद से सर्च ऑपरेशन को सफलता के साथ अंजाम दिया गया. ड्रोन की मदद से पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने जगह-जगह अवैध कच्‍ची शराब के अड्डों को तलाश कर जेसीबी की मदद से जमीन में बनाई गई दर्जनों भट्ठियों को नष्‍ट कर दिया.


गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु के निर्देश पर एसपी सिटी सोनम कुमार और सीओ कोतवाली विमल कुमार सिंह के नेतृत्‍व में ये अभियान चलाया गया. इस अभियान में आबकारी निरीक्षक सेक्‍टर दो राकेश कुमार त्रिपाठी और आबकारी निरीक्षक सेक्‍टर एक अरविंद कुमार मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई. राजघाट थानाक्षेत्र के चकराअव्‍वल में टीम ने सुबह 4.30 बज‍े दबिश दी. ये कार्रवाई छह घंटे तक चलती रही. ड्रोन की मदद से जहां ठिकानों को तलाश किया गया, तो वहां मौजूद भट्ठियों को जेसीबी की मदद से नष्‍ट करते हुए टीम आगे सर्च अभियान चलाती रही.


200 क्विंटल लहन को बरामद कर नष्‍ट किया गया


पुलिस और आ‍बकारी विभाग की टीम को अल सुबह देखकर अवैध कच्‍ची शराब के धंधेबाजों के होश फाख्‍ता हो गए. वे भनक लगते ही वहां से फरार हो गए. इस दौरान टीम ने 800 लीटर अपमिश्रित कच्‍ची शराब और 200 क्विंटल लहन को बरामद कर नष्‍ट कर‍ दिया. इसके साथ ही वहां पर अवैध कच्‍ची शराब बनाने के उपकरण जप्‍त कर लिए. इस दौरान टीम ने अवैध कच्‍ची शराब का धंधा करने वाले रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के बड़गो के रहने वाले जयहिन्‍द (28 वर्ष) और कठऊर के श्‍याम नारायण (52 वर्ष) को 10.50 बजे से सुबह कठउर के जनरल स्‍टोर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है.


दो आरोपी गिरफ्तार 


गोरखपुर के आबकारी निरीक्षक सेक्‍टर दो राकेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्‍त ऑपरेशन अमरुतानी में चलाया है. 800 लीटर अवैध कच्‍ची शराब, 200 क्विंटल लहन के साथ यूरिया और नवसादर बरामद हुआ है. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके विरुद्ध राजघाट थाने में आईपीसी की धारा 272 और आबकारी 60 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.


राकेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 4.30 बजे सुबह से दबिश दी गई है. बड़े पैमाने में गड्ढे में लहन रखने की सूचना थी. ड्रोन और  जेसीबी की मदद से ऑपरेशन चला है. अवैध शराब स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक और विषाक्‍त भी होती है. इससे अक्‍सर पीने से मौत भी हो जाती है. वे लोगों से अपील करते है कि सरकारी दुकान से ही खरीदी हुई शराब का ही सेवन करें.


यह भी पढ़ें.


अफगानिस्तान में तालिबान के निशाने पर सिख समुदाय, ऐतिहासिक गुरुद्वारे से हटाया निशान साहिब, भारत सरकार ने की आलोचना