गोरखपुर: ऐतिहासिक सूर्यकुण्‍ड धाम पोखरे में मछलियां मरने से सनससनी फैल गई है. बताया जा रहा है अत्‍यधिक सिल्‍ट होने और ऑक्‍सीजन की कमी के कारण म‍छलियां मर रही हैं. सूर्यकुण्‍ड धाम सामिति के पदाधिकारियों की मानें तो पानी की निकासी की व्‍यवस्‍था नहीं होना भी एक वजह है, जिस कारण यहां पानी में ऑक्‍सीजन की कमी हो जाती है और पानी दूषित भी हो रहा है.


5 सालों से चल रहा है सिलसिला
गोरखपुर में ऐतिहासिक सूर्यकुण्‍ड पोखरा स्थित है. ऐतिहासिक पोखरे की मछलियां आए दिन बड़ी तादात में मर रही हैं. ये सिलसिला लगभग 5 सालों से चल रहा है. पोखरे में हर रोज मछलियों के मरने से स्थानीय लोग भी काफी भयभीत हैं. सूर्यकुण्‍ड समिति के सचिव दीपक बताते हैं कि पोखरे से जल निकासी की कोई व्‍यवस्‍था नहीं होने की वजह से पानी में ऑक्‍सीजन की कमी हो रही है. इसके साथ ही सतह पर अत्‍यधिक सिल्‍ट होने की वजह से म‍छलियां मर रही हैं.



सैकड़ों मछलियों के मरने से सनसनी
सूर्यकुण्‍ड धाम पोखरा गोरखपुर का ऐतिहासिक पोखरा है. यहां हर साल भव्य रूप से देव दीपावली मनाई जाती है. लेकिन, अब यहां हर साल सैकड़ों मछलियां मर रही हैं. साल 2013 में पहली बार ये घटना घटी, तो पहले दिन लोगों ने इसे सामान्य माना. लेकिन, लगातार कई दिनों तक बड़ी संख्या में मछलियों के मरने से सनसनी फैल गई. इस साल भी पोखरे में अचानक से सैकड़ों मछलियों के मरने से सनसनी फैल गई है.


यह भी पढ़ें:



बाबरी मामले में कोर्ट के फैसले के बाद आडवाणी ने कहा- जय श्री राम, हम सब के लिए बहुत खुशी का प्रसंग है


बाबरी विध्वंस केस: सभी 32 आरोपी बरी, स्पेशल कोर्ट के जज ने कहा- पूर्व नियोजित नहीं थी ढांचा गिराने की घटना