Gorakhpur News: 5 घंटे में 2 हत्याओं से सनसनी फैली, पुलिस के भी फूल गए हाथ-पांव, आरोपी फरार
गोरखपुर के कोतवाली सर्किल में पांच घंटे के भीतर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दो युवकों की हत्या से पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए. इस हत्याकांड के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
UP News: यूपी के गोरखपुर में पांच घंटे के अंदर सरेआम दो हत्याओं से सनसनी फैल गई. दोनों हत्याएं कोतवाली सर्किल में हुई हैं. पहले मामले में रुपए के लेनदेन के विवाद में 40 वर्षीय युवक की हत्या के बाद आरोपी चाचा-भतीजा ने मौका-ए-वारदात पर ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. वहीं दूसरे मामले में 20 वर्षीय युवक की चाकुओं से वार कर हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. इस मामले में हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है.
गोरखपुर के कोतवाली सर्किल में पांच घंटे के भीतर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दो युवकों की हत्या से पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए. कोतवाली सर्किल के राजघाट थानाक्षेत्र के तुर्कमानपुर में 40 वर्षीय अजीम की तुर्कमानपुर के रहने वाले शमशेर उर्फ गुड्डू कबाड़ी और उसके भतीजे मोहम्मद तारिक ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. शाम पांच बजे के करीब हुए इस हत्याकांड से सनसनी फैल गई.
दोस्त गंभीर रूप से घायल
इसके बाद रात 10 बजे के करीब कोतवाली सर्किल के कोतवाली थानक्षेत्र के आर्यनगर में हत्या की दूसरी वारदात हो गई. बताया जा रहा है कि अग्रवाल भवन में बारात आनी थी. बारात के दौरान ही पुरुषोत्तम दास रईस की हवेली के ठीक सामने सड़क पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर आर्यनगर उत्तरी कुर्मियान टोला के रहने वाले 20 वर्षीय रोहित कनौजिया पुत्र पूजन कनौजिया की हत्या कर दी गई. वहीं शोभित नाम का उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है.
इस मामले में कोतवाली सर्किल के सर्किल ऑफीसर गौरव त्रिपाठी ने बताया कि तुर्कमानपुर में एक युवक पर दो बदमाशों ने शनिवार की शाम पांच बजे के बीच रुपए के विवाद में चाकुओं से वार कर दिया. उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के आर्यनगर उत्तरी में शनिवार की रात 10 बजे बारात के दौरान 21 वर्षीय एक युवक को चाकुओं से वार कर घायल कर दिया गया. उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या की वजह सामने नहीं आई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.