Gorakhpur Crime News: यूपी के गोरखपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सिरफिरे नौकर ने घर के अंदर घुसकर रिटायर्ड डॉक्टर की पत्‍नी और बेटे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना में डॉक्टर की पत्नी और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. डॉक्टर की पत्नी के गर्दन और बेटे के कंधे पर गंभीर चोट आई है. भागते समय आरोपी की तस्वीर आसपास के CCTV में कैद हो गई है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. 10 साल पहले आरोपी उनके यहां काम करता था. वो डॉक्टर से मिलकर नौकरी मांगने के लिए आया था. जब डॉक्टर की पत्नी ने उसे बताया कि डॉक्टर साहब घर पर नहीं है, तो उसने झोले में रखे गड़ासे (नारियल काटने वाले चाकू) से उन पर हमला कर दिया.   


 गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के उत्तरी हुमायूंपुर गोरखनाथ पुल के नीचे स्थित समाधान क्लीनिक के डॉक्टर एके सिंह रिटायर्ड हैं. वे घर पर ही क्‍लीनिक चलाते हैं. घटना शुक्रवार की दोपहर 2 बजे की है. डॉक्टर किसी काम से बाहर गए थे. उनकी पत्‍नी 55 वर्षीय कुसुम सिंह और उनका 23 वर्षीय बेटा प्रियांश सिंह घर पर थे. गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सूर्य कुंड के माधोपुर का रहने वाला 25 वर्षीय रोहन सिंह उनके घर आया. वो 10 साल पहले डॉक्टर के घर पर नौकर रहा है. कुसुम सिंह ने बताया कि रोहन प्रसाद लेकर आया था. उसने बताया कि उसे बहन की शादी करनी है. उसके पिता ऑटो चलाते हैं. इसके बाद उन्होंने दरवाजा खोल दिया.


चाकू से हमला करने के बाद आरोपी फरार
इसके बाद उसने डॉक्टर से नौकरी दिलाने के लिए कहने को बोला. जब उनकी पत्नी ने बताया कि वो घर पर नहीं हैं, शाम को आने को कहा.इसके बाद उसने घर में अकेला जानकर नारियल काटने वाले साथ लाए चाकू से उनके ऊपर हमला कर दिया. चिल्लाने पर उनका बेटा प्रियांश भी वहां पहुंचा और बीच बचाव करने लगा. उसने प्रियांश पर भी हमला कर दिया, जिसमें उसे भी गंभीर चोटें आई हैं. इस बीच प्रियांश सिंह से उसकी हाथापाई भी हुई. इसके बावजूद प्रियांश ने उसे पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन सिरफिरा आरोपी फरार हो गया. 


आरोपी नारियल काटने वाला और सब्जी काटने वाला चाकू साथ में लेकर आया था. भागते वक्त उसकी तस्वीर आसपास लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई. आरोपी के भागने के बाद उनकी पत्नी ने इसकी सूचना पुलिस और डॉक्टर पति को दी. डॉ. अवधेश कुमार सिंह चीफ मेडिकल सुप्रिटेंडेंट (सीएमएस) के पद से पांच साल पहले बस्ती से रिटायर हुए हैं.


पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने जब आरोपी के पिता से बातचीत की तो उसने बताया कि रोहन सिंह नासिक में पेंट पॉलिश का काम करता है. वो घर आया हुआ था. उन्‍होंने रोहन को कॉल किया था, तो उसने बताया कि वो गोरखनाथ मंदिर गया हुआ है. उसने घटना को क्यों अंजाम दिया, ये अभी साफ नहीं हो सका है. क्योंकि रोहन का डाक्‍टर के परिवार से पिछले 10 साल से कोई संपर्क नहीं रहा है. पुलिस ने टाइल्स पर गिरे ब्लड के सैंपल को एकत्र कर लिया है. पुलिस ने चिकित्सक और उनके घर में मौजूद बेटे से पूछताछ की है.


गोरखपुर के सीओ गोरखनाथ योगेन्द्र सिंह ने बताया कि गोरखनाथ थानाक्षेत्र के उत्तरी हुमायूंपुर में एक 55 वर्षीय महिला के गर्दन पर चाकू से हमला किया गया है. उनके यहां पूर्व में एक लड़का काम करता था. उसके द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही ये पता चल पाएगा कि उसने घटना को क्यों अंजाम दिया है. 


ये भी पढ़ें: दिल्ली के मुख्य सचिव के खिलाफ उत्तराखंड में FIR , घोटाला करने का था आरोप