Gorakhpur News: पहले जिस सरकार को चुनते वही गो हत्या कराती थी, दुनिया में केवल ही धर्म सनातन धर्म: शंकारचार्य
UP News: गोरखपुर में ज्योतिष सरस्वती ने कहा कि हम जिन सरकारो को चुनते हैं वहीं गो हत्या करती है. उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया में सिर्फ केवल एक ही धर्म है सनातन धर्म. बाकि सब भ्रम है.
Gorakhpur News: गोरखपुर में ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि यहां पर इस बार उस प्रत्याशी को जिता दीजिए, जो गो-रक्षा की शपथ लेकर आपके सामाने आए. आप किसी पार्टी को वोट दीजिए, उसमें वे दखलअंदाजी नहीं कर रहे हैं, लेकिन इतना जरूर कहना चाहते हैं कि इस बार के वोट से आपको गो-हत्या का पाप धुलने की जरूरत नहीं है. आपको गो-हत्यारी पार्टियों को वोट देने पर गो-हत्या का पाप लगेगा. इस बार ये मुहिम यहां पर चलाइए कि जिस पार्टी को आपका वोट चाहिए, वो अपने अध्यक्ष से शपथपपूर्वक उद्घोषणा लेकर आपके पास आए.
गोरखपुर में मंगलवार को ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने श्रद्धालुजनों को संबोधित कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में दर्शन किया और गीता प्रेस का भ्रमण किया. उन्होंने कहा कि गोरक्षक उसे कहते हैं, जो गाय की रक्षा करता है. उन्होंने कहा कि अपना कि आपको अपने जिले का नाम बनाए रखना है कि बदलना है. गोरखपुर का नाम बनाए रखना है, तो गोरखपुर के लोगों को गो-रक्षा के लिए आगे आना होगा. गो रक्षा संकल्प लेने वाले पत्याशी को जिताइए. गो हत्यारी पार्टी को वोट देने पर पाप लगेगा.
'पहले सरकारे सुनती थी, अब वो भी बंद हो गया'
विदेश से डायर नहीं आया था. गोमाता की रक्षा के लिए गो-भक्तों के ऊपर हमारी चुनी हुई सरकार ने गोली चलाई. उसमें न जाने कितने लोगों की जान चली गई. हमारी चुनी हुई सरकार हमें गोलियों से कैसे मार सकती है. लेकिन मार ही दिया. इसका मतलब है कि हम अब तक जिन सरकारों को चुन रहे हैं, वो हमारी सरकारें नहीं हैं. हमारी सरकारें होती तो हमारी बात तुरंत सुनती. आप अनशन करिए और मर जाइए, लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. गली-गली ये दृश्य है. पहले की सरकारें भी सुनती नहीं थी. लंबे समय तक रहो, तो थोड़ा बहुत सुनती थीं. लेकिन अब वो भी बंद हो गया.
'जिन सरकार को चुनते थे वहीं गो-हत्या करती है'
शंकराचार्य ने कहा कि हम 75 साल से वोट देते चले आ रहे हैं, लेकिन हम ये विचार नहीं करते हैं कि जिन सरकारों को वो वोट करके सत्ता में स्थापित करता है, वहीं सरकारें गो-हत्या करती हैं. गोहत्या हमारे द्वारा समर्थित सरकार करती है, तो पाप का समर्थन करने वाला पापी होता है कि नहीं होता है. अपराध का समर्थन करने वाला अपराधी होता है कि नहीं होता है. इतना सा विचार हम हिन्दू विचार नहीं कर रहे हैं कि हमारे वोट से सरकार बनेगी और गो-हत्या करेगी, तो हमारे माथे पर भी गो-हत्या का पाप लगेगा. हर हिन्दू के माथे गो-हत्या का पाप चढ़ा हुआ है. इसी वजह से पूरे विश्व में उसकी प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है.
'दुनिया में सिर्फ एक धर्म सनातन धर्म है बाकी सब भ्रम है'
दुनिया में धर्म तो सिर्फ एक ही है वह है "सनातन धर्म" बाकी सब भ्रम है. धर्म सिर्फ एक हो सकता है. कई धर्म हो ही नहीं सकते हैं? यह सिर्फ और सिर्फ झूठ और भ्रम फैलाया जा रहा है. इस भ्रम को आप पहले अपने दिमाग से निकाल दीजिए. यदि धर्म कहना है तो सिर्फ सनातन धर्म कहिए. कई धर्म बताने वाले ही तो साजिश कर रहे हैं. इसलिए हमें इस बात के लिए स्पष्ट रहना होगा कि धर्म सिर्फ एक ही है, कई धर्म नहीं है. हमारे यहां भागवत में बताया गया है कि धर्म की शिक्षा के साथ अधर्म की शिक्षा भी लेनी चाहिए. क्योंकि अधर्म भी कभी-कभी धर्म का रूप लेकर आ जाता है.
ये भी पढ़ें: Allahabad High Court बार एसोसिएशन के लिए आज होगी वोटिंग, 206 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर