Gorakhpur News: हिमाचल के राज्यपाल बने शिव प्रताप शुक्ला, बधाई देने वालों का घर पर लगा तांता
UP News: शिव प्रताप शुक्ला ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और संगठन के सभी वरिष्ठ लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि वे दायित्वों का निर्वहन करेंगे.
Gorakhpur News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के राज्यपाल बने पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला (Shiv Pratap Shukla) ने कहा कि जिस तरह हम भारत माता को माता की तरह पूछते हैं, उसी तरह संगठन यानी बीजेपी कार्यकर्ताओं की मां की तरह है. हम इसकी पूजा करते हैं, उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता संगठन के प्रति निष्ठा व्यक्त करते हुए जी-जान से जुटे रहते हैं. शीर्ष नेतृत्व ने जो सामान्य कार्यकर्ता की तरह काम करने का प्रतिफल दिया है, उन दायित्वों का निर्वहन करता रहूंगा. वहीं गोरखपुर के लोगों ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया.
गोरखपुर के रहने वाले केंद्रीय पूर्व वित्त राज्य मंत्री और राज्यसभा सांसद रहे शिव प्रताप शुक्ला को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. रविवार को सुबह उन्हें राज्यपाल बनाए जाने की घोषणा के बाद घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. लोगों ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया. बीजेपी कार्यकर्ता शहर के गणमान्य नागरिक और शुभचिंतकों ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया.
वरिष्ठ लोगों को दिया गया धन्यवाद
शिव प्रताप शुक्ला ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और संगठन के सभी वरिष्ठ लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि वे दायित्वों का निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत मां की तरह ही संगठन सभी कार्यकर्ताओं के लिए मां की तरह है. उन्हें हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बना कर जो दायित्व दिया गया है उसका भी पूरी निष्ठा के साथ पालन करेंगे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी शिव प्रताप शुक्ला को माला पहनाकर उनका स्वागत किया. वहीं गोरखपुर के लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है. साथ ही घर पर बधाई देने वालों की लाइन लगी हुई है और लोग अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:-