Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में मंगलवार की रात बड़ा हादसा हो गया. किराना व्यापारी की दुकान और मकान में शार्ट सर्किट से भी सड़क लग गई. अपने घर के मुख्य दरवाजे को चपेट में ले लिया. घर से बाहर निकलने के प्रयास घर में मौजूद सभी 9 सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए. इसमें दो मासूम बच्चों की बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. अन्य लोगों का इलाज चल रहा है.
गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामपुर नयागांव में मंगलवार की देर रात 9 बजे के करीब किराना दुकानदार राम जी जायसवाल के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. चिंगारी से घर के बरामदे में खड़ी मोपेड की टंकी धमाके के साथ फट गई. इससे पूरे घर में आग तेजी के साथ फैल गई. मुख्य दरवाजे पर ही आग लगने से घर में फंसे लोग बाहर निकालने की जद्दोजहद में गंभीर रूप से झुलस गए. पुलिस ने परिवार के सात लोगों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं मृत बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग
घटना की सूचना पर प्रशासनिक एवं वरिष्ठ पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल के साथ अस्पताल पहुंच कर घरेलू इलाज की जानकारी ली. स्थानिक लोगों ने बताया कि राम जी जायसवाल मकान में ही किराने की दुकान चलाते हैं. मंगलवार की शाम दुकान बंद करने के बाद परिवार के सभी लोग सोने की तैयारी में थे. इसी दौरान अचानक घर में लगे बिजली के में बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. उसमें से निकली चिंगारी वही खड़े मोपेड तक पहुंच गई. पेट्रोल टंकी में धमाके के साथ ही आग पूरे घर में फैल गई.
क्या बोले एसपी गौरव ग्रोवर
घटना की जानकारी देते हुए गोरखपुर के एसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है. हादसे के बाद गोरखपुर के जिलाधिकारी डीआईजी के साथ पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. सभी झुलसा हुए लोगों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां दो मासूम बच्चों की दु:खद मृत्यु हो गई है. परिवार के अन्य सदस्यों का चिकित्सकों की टीम इलाज कर रही है.
ये भी पढ़ें: RLD से गठबंधन का BJP को नहीं हुआ फायदा! कई सीटों पर हुई हार, अब ये कदम उठाएगी जयंत की पार्टी