उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में रौंगटे खड़े कर देने वाली तस्‍वीर सामने आई है. यह तस्वीर किसी को भी विचलित कर सकती है. यहां के दक्षिणी ग्रामीण इलाके में सड़क के किनारे दो से तीन दिन के नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई. हैरानी की बात ये है कि दिन-दहाड़े सरेराह कोई चलती गाड़ी से नवजात के सिर को सड़क किनारे फेंककर चलता बना है. 


आशंका जताई जा रही है कि किसी धारदार हथियार या सर्जिकल ब्‍लेड से सिर को धड़ से अलग कर हत्‍या की गई है. हालांकि सिर के साथ धड़ नहीं मिला है. यही वजह है कि पुलिस ये मानकर तफ्तीश कर रही है कि हत्‍या करने के बाद सिर घटनास्‍थल पर फेंक दिया गया.


किस बात का अंदेशा
गोरखपुर के सिकरीगंज थानाक्षेत्र के जद्दूपट्टी गांव के पास सिकरीगंज से खजनी की ओर जाने वाली सड़क किनारे पोल्‍ट्रीफार्म के पास नवजात का कटा हुआ सिर मिला है. नवजात को देखकर लग रहा था कि वो दो से तीन दिन पहले पैदा हुआ है. पुलिस तंत्र-मंत्र और किसी बिन ब्‍याही मां का बच्‍चा होने के बाद उसकी हत्‍या कर सिर और धड़ को अलग कर ठिकाने लगाने के एंगल पर भी जांच कर रही है. पुलिस ने नवजात के सिर को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है.


UP: नेता जी चाहते तो आजम भाई जेल में नहीं होते, मोदी जी उनकी बात बहुत मानते हैं- शिवपाल सिंह यादव


शिनाख्त नहीं हो पाई
गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के जद्दूपट्टी गांव के पास सड़क पर पोल्ट्री फॉर्म के सामने शुक्रवार को दोपहर डेढ़ से दो ब‍जे तक सब कुछ सामान्‍य रहा. इसके बाद वहां ग्रामीणों ने बच्‍चे का गर्दन से कटा हुआ सिर सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा. सिर को देखने और शिनाख्‍त के लिए वहां आसपास के गांव के लोगों की भीड़ जुट गई. हालांकि सिर की शिनाख्‍त नहीं हो सकी. 


आशंका है कि चलती गाड़ी से सिर को फेंक दिया गया है, नवजात का धड़ नहीं मिला है. पुलिस ने गोरखपुर और आसपास के जिले के सभी थानों पर सिर मिलने की सूचना भेज दी है.पुलिस को शक है कि नवजात का सिर यहां फेंकने का मतलब साफ है कि धड़ भी कहीं जरूर फेंका जाएगा जिससे कि कोई शिनाख्‍त नहीं कर सके. 


एसपी ने क्या बताया
एसपी साउथ एके सिंह ने बताया कि वे घटनास्‍थल पर गए थे. फोरेंसिक टीम ने भी वहां से साक्ष्‍य जुटाए हैं. इसके साथ ही ग्रामीणों से शिनाख्‍त का प्रयास किया गया लेकिन उसकी शिनाख्‍त नहीं हो सकी है. आशंका है कि नवजात की कहीं और हत्‍या करने के बाद उसके सिर को यहां पर फेंका गया है. सिर को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गोरखपुर और आसपास के जिलों के थानों में भी सिर की फोटो को शिनाख्‍त के लिए भेजा गया है. पुलिस आगे की जांच में जुटी है. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.


BJP सांसद साक्षी महाराज का बयान- मायावती जिंदा हैं तो बीजेपी के कारण नहीं तो सपा कब की मार डाली होती