Gorakhpur News: गोरखपुर में तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित ट्रक ने खड़ी बस में पीछे से मारी टक्कर, दो की मौत
Gorakhpur Accident: घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया, लोग अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे. जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी.
Gorakhpur Accident: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में गुरुवार रात को बड़ा हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होते हुए खड़ी बस में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. पुलिस (Police) ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
खबर के मुताबिक ये घटना गुरुवार रात करीब ग्यारह बजे की बताई जा रही है, जहां थाना एम्स क्षेत्र में नेशनल हाईवे 28 पर जगदीश पुर ओवर ब्रिज के पास एक बस खड़ी हुई थी. इस बस में कई यात्री भी सवार थे. तभी पीछे की ओर से एक तेज रफ्तार ट्रक आया, इससे पहले की बस ड्राइवर या कोई और कुछ समझ पाता, ट्रक ने पीछे से बस में जोरदार टक्कर मार दी.
तेज रफ्तार ट्रक ने बस में मारी टक्कर
इस हादसे में बस के पीछे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. बस में जो सवारियां पीछे की ओर बैठी हुईं थी उन्हें काफी चोटें आई हैं. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया, लोग अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे. जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई.
दो की मौत, दर्जनभर लोग घायल
हादसे की खबर मिलते ही एम्स थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया, बस से घायलों को निकालकर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.