Gorakhpur Hit And Run Case: यूपी के गोरखपुर में देर रात हुए हिट एंड रन केस में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बीती रात एक तेज रफ्तार कार ने देर रात खाना खाने के बाद टहल रहे तीन युवकों को पीछे से जोरदार टक्‍कर मार दी थी. हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया थी. एसएसपी के मुताबिक सीसीटीवी में नीले रंग की कार से हादसा होने की पुष्टि के बाद एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. परिजनों ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था.


गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामनगर चौराहे के पास रविवार देर रात यह हादसा हुआ था. जहीदाबाद मोहल्ले के रहने वाले मोइन अख्तर, अकील अहमद और ताहिर खाना खाने के बाद देर रात टहलने के लिए निकले थे. पीछे से आ रही कार ने तीनों को इतनी जोरदार से टक्कर मारी कि तीनों हवा में उछल गए. जहां दो की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. 


हिट एंड रन के शिकार हुए तीन युवक
गोरखपुर थाना क्षेत्र के पास रामनगर चौराहे के पास रात में टहलने निकले तीन युवकों पर पीछे से आ रही तेज कार ने जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर से तीनों युवक हवा में उछल गए. एक युवक कार के साथ ही उछलते हुए 100 मीटर दूर जा गिरा. हादसे में मोईन और अकील की मौके पर मौत हो गई. जबकि ताहिर गंभीर रूप से घायल हो गया. 


 पुलिस कर रही मामले की जांच
गोरखपुर के एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि तीन युवकों को अस्पताल भेजा गया. जहां पर दो युवकों की दुखद मौत हो गई है. घटनास्थल का निरीक्षण उनके द्वारा और अधिकारियों के द्वारा किया गया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक नीले रंग की कार द्वारा यह घटना को अंजाम दिया गया. मृतकों के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही हैं. वहीं एक आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही हैं.


ये भी पढ़ें: Mahoba News: महोबा में पुलिस कार्यालय में तैनात महिला सिपाही से छेड़छाड़, पीड़िता बोली- 'अश्लील इशारे किए'