Police Chaupal: गोरखपुर के एसएसपी ने संभाली कमान, पुलिस की इस पहल ने जीता आम लोगों का दिल
Gorakhpur Police: गोरखपुर के एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि 'हर बुधवार पुलिस आपके द्वार' कार्यक्रम चलाया जाएगा. रोस्टर के अनुसार थानों पर पुलिस चौपाल लगाई जाएगी.
Gorakhpur Police Chaupal: गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने पुलिसिंग को स्मार्ट बनाने के लिए अनोखी पहल की है. गोरखपुर के गगहा थाने समेत शहर और ग्रामीण इलाकों के 17 थानों पर बुधवार शाम पांच बजे से सुबह तक 'पुलिस चौपाल' लगाई गई. एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने खुद गगहा थाना पर रात गुजारी और 100 पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण के निर्देश दिए. खास बात ये है कि हर थाने पर फरियाद सुनने के लिए एक राजपत्रित अधिकारी ने पूरी रात प्रवास किया. अब हर बुधवार को रोस्टर के अनुसार थानों पर पुलिस चौपाल लगाई जाएगी.
अनोखी पहल ने जीता आम लोगों का दिल
गोरखपुर के एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने कार्यभार संभालते ही ये अनोखी पहल कर आमजन का दिल जीत लिया है. डॉ विपिन ताडा बुधवार की शाम 5 बजे गगहा थाने पहुंचे. उन्होंने पूरी रात गगहा थाने पर प्रवास किया और गुरुवार की सुबह वहां से वापस लौटे. इस दौरान उन्होंने 100 पीड़ितों के मामलों को निस्तारण कराया. एसएसपी डॉ विपिन ताडा की अनोखी पहल पर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के 17 थानों पर 'पुलिस चौपाल' लगाई गई. हर थाने पर पुलिस राजपत्रित अधिकारियों ने रात्रि प्रवास किया. इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को सुनने के साथ ही क्षेत्र का भ्रमण किया.
पुलिस अधिकारियों ने किया रात्रि प्रवास
शहर के थाना कैंट पर एसपी सिटी सोनम कुमार, ग्रामीण के बांसगांव थाने पर एसपी साउथ एके सिंह, ग्रामीण के पीपीगंज थाने पर एसपी नॉर्थ ने रात्रि प्रवास कर लोगों की समस्याओं को सुना. चौरीचौरा थाने पर एसपी क्राइम, गोला थाने पर एसपी ट्रैफिक, बड़हलगंज थाने पर एसपी प्रज्ञान, तिवारीपुर थाने पर पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय, हरपुर बुदहट थाने पर क्षेत्राधिकारी खजनी, बेलघाट थाने पर क्षेत्राधिकारी गोला, झंगहा थाने पर क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा, सहजनवां थाने पर क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज, थाना शाहपुर में क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ, थाना रामगढ़ताल पर क्षेत्राधिकारी कैंट, थाना कोतवाली पर क्षेत्राधिकारी कोतवाली, थाना खोराबार पर पुलिस उपाधीक्षक प्रोटोकाल और बेलीपार थाने पर क्षेत्राधिकारी बांसगांव रात्रि प्रवास किया.
जनता की समस्याओं को सुना
गोरखपुर के एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि 'हर बुधवार पुलिस आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आज पहले बुधवार की शाम 5 बजे 'पुलिस चौपाल' के तहत 17 राजपत्रित अधिकारी जिले के 17 थानों पर गए, जहां उन्होंने रात्रि प्रवास किया. इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना. जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. चौकीदार, बीट पुलिस ऑफीसर से मुलाकात करते हुए क्षेत्र के बारे में जानकारी भी प्राप्त की. अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ उसका त्वरित निस्तारण भी सुनिश्चित किया. उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य है कि राजपत्रित अधिकारी रात में थाने पर रुकें और रात में थाने की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त करें. क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त करें और अधीनस्थों को उचित मार्गदर्शन दें, जिससे समस्याओं का त्वरित और उचित निस्तारण हो सके.
हर बुधवार लगेगी पुलिस चौपाल
एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि जन सुनवाई को बेहतर बनाने और थाने की कार्य प्रणाली में सुधार के साथ जनप्रतिनिधि और जनता से मुलाकात के लिए आगे भी हर बुधवार की रात पुलिस चौपाल लगेगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए रोस्टर निर्धारित किया गया है. हर थाने पर एक राजपत्रित अधिकारी लोगों की समस्याओं को आगे भी सुनेंगे. रात्रि प्रवास के दौरान राजपत्रित पुलिस अधिकारियों ने थाने में जनप्रतिनिधियों, जनता, पुलिसकर्मी, चौकीदार, अन्य संभ्रांत नागरिकों से वार्ता की. क्षेत्र की पुलिसिंग, शिकायतों और सुझाव के बारे में भी जानकारी हासिल की. इस दौरान उन्होंने थाने की कार्य प्रणाली के बारे में भी जानकारी हासिल की.
ये भी पढ़ें: