Congress Poster: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में पोस्टरवार का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. इसकी खूब चर्चा भी हो रही है. भाजपा के 'बटेंगे तो कटेंगे' का जवाब सपा ने 'जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे' होर्डिंग्स से दिया, तो अब कांग्रेस 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' खोल रही है. भाजपा-सपा के बाद अब कांग्रेस नेता ने शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों पर होर्डिंग्स लगाए हैं. इन पर लिखा स्लोगन "'न बटेंगे न कटेंगे, एक हैं और एक रहेंगे" लोगों का बरबस ही अपना ध्यान खींच रहा है. 


गोरखपुर विश्विद्यालय में छात्र नेता व भारतीय युवा कांग्रेस (एनएसयूआई) पूर्वी यूपी के प्रदेश सचिव मनीष ओझा ने शनिवार देर रात ये होर्डिंग्स लगवाए हैं. शहर के विश्वविद्यालय चौराहा, छात्र संघ चौराहा, रामगढ़ताल नौकायन रोड और मोहद्दीपुर में ये पोस्टर होर्डिंग्स पर लगाए गए हैं. पोस्टर पर स्लोगन "'न बटेंगे न कटेंगे, एक हैं और एक रहेंगे" से काँग्रेस भी लोगों को एक रहने का संदेश दे रही है. पोस्टर में सबसे नीचे 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आए हैं' स्लोगन लिखा गया है. 


पोस्टर लगाने वाले कांग्रेस नेता मनीष ओझा ने कहा कि प्रदेश और गोरखपुर में भी पोस्टरवार चल रहा है. भाजपा उल्टे-सीधे बयान देकर लोगों को लड़ाने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 'बटेंगे तो कटेंगे' बोला है. इसका वे कड़े शब्दों में विरोध करते हैं. इसके सापेक्ष उन्होंने गोरखपुर में चौराहों पर होर्डिंग लगवाया है. उनके होर्डिंग में स्लोगन "न बटेंगे न कटेंगे, एक हैं और एक रहेंगे" और उनके नेता राहुल गांधी द्वारा दिया गया नारा "नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं मैं" लिखवाया है. 


सीएम को भड़काऊ बयान के लिए इस्तीफा देना चाहिए


कांग्रेस नेता ने कहा कि जब चुनाव आता है तो प्रदेश की जनता को कहीं न कहीं जाति-धर्म में बांटकर उनका ध्यान भटकाने का काम करते हैं. जो कहीं न कहीं गलत है. वे कहते हैं कि मुख्यमंत्री के पद पर बैठकर इस तरह के बयान देना ठीक नहीं है. उन्हें इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए और आपने भड़काऊ बयान के लिए इस्तीफा देना चाहिए. 


बीजेपी युवा मोर्चा ने लगाया था पोस्टर


इससे पहले भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी और गोरखनाथ मंदिर की शैक्षणिक संस्था महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा संचालित दिग्विजयनाथ पीजी कालेज के छात्र संघ अध्यक्ष अभय सिंह ने मंगलवार 5 नवंबर को 'बटेंगे तो कटेंगे' पोस्टर लगाया था. इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने भी इसके ठीक बगल में 'जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे' होर्डिंग्स लगाकर इसका जवाब दिया था. सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मृत्युंजय यादव बिट्टू ने 8 नवम्बर को ये होर्डिंग लगवाए थे.


'मुलायम सिंह यादव को भी कष्ट हो रहा होगा उनका सपूत...', सीएम योगी का अखिलेश यादव पर निशाना