गोरखपुर: त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं. चुनाव को लेकर जहां आलाधिकारी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं तो वहीं संवेदनशील स्‍थानों पर सुरक्षा के साथ सख्‍ती बरतने के निर्देश भी दे रहे हैं. इसके साथ ही मातहतों को ये भी निर्देश दिया जा रहा है कि क्षेत्र के हिस्‍ट्रीशटर और गैंगस्‍टर को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें. जिससे वे चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी ना फैला सकें.


सख्‍ती के साथ कार्रवाई करें
गोरखपुर के जिलाधिकारी के विजयेंद्र पाण्डियन के साथ एसएसपी दिनेश कुमार पी ने भी ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. गोरखपुर के 20 ब्‍लॉकों में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव होने हैं. गोरखपुर में पहले चरण में 15 अप्रैल को ही चुनाव होने हैं. आलाधिकारियों ने बेलघाट ब्‍लॉक और थाने के साथ सिकरीगंज थाना और खजनी ब्‍लॉक का भी निरीक्षण कर मातहतों को दिशा निर्देश दिए. उन्‍होंने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी चुनाव के दौरान नहीं होनी चाहिए. इसके लिए तैयारियां पूरी कर लें. चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ सख्‍ती के साथ कार्रवाई करें.


रेड कार्ड भी जारी कर रहे हैं
गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि 20 ब्‍लॉकों त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव होने हैं. उन्‍होंने बताया कि 22 थाने इसमें प्रभावित हैं. डीएम और उनकी तरफ से निरीक्षण और भ्रमण किया जा रहा है. उन्‍होंने बताया कि संवेदनशील और अति संवेदनशील की श्रेणी में आने वाले मतदान केन्‍द्रों पर लगातार भ्रमण कर रहे हैं. अधीनस्‍थों को भी निर्देश दिया जा रहा है. सरकार की प्राथमिकता है कि न‍िष्‍पक्ष चुनाव संपन्न कराया जाए. जो भी खुराफाती तत्‍व हैं, उनके खिलाफ रेड कार्ड भी जारी कर रहे हैं. जो भी अराजकता फैलाएगा उनके खिलाफ सख्‍ती से कार्रवाई की जाएगी.


सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करें लोग
द‍िनेश कुमार पी ने बताया कि सभी जगहों से फोर्स गोरखपुर को मिलेगी. पर्याप्‍त फोर्स लगेगी. 100 प्रतिशत शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जाएगा. कोरोना का दूसरा फेज आया है. 10 दिनों में तेजी से गोरखपुर में भी कोरोना फैला है. इधर कोरोना का प्रकोप कम होने की वजह से लोग लापरवाह हुए हैं. उन्‍हें सावधान रहने के लिए कहा जा रहा है. जो भी कोविड-19 प्रोटोकाल का उल्‍लंघन करता हुआ पाया जाएगा, उनका चालान भी किया जाएगा. लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए मास्‍क और सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करें.


ये भी पढ़ें:



UP Panchayat Election 2021: इस बार युवा ही तय करेंगे गांव की सरकार का कौन होगा सरताज