UP News: गोरखपुर (Gorakhpur) में मोबाइल छीनकर (Snatching Mobile) भागने का प्रयास कर रहे बदमाशों से मोर्चा लेने वाली बहादुर छात्रा को गोरखपुर के एडीजी जोन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया है. फोन के लिए बदमाशों से भिड़ने वाली छात्रा गंभीर रूप से घायल भी हो गई थी. 


मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किए गए थे बदमाश


गोरखपुर के शाहपुर थानाक्षेत्र के जेल रोड पर कुछ महीने पहले अज्ञात बदमाशों ने छात्रा प्रिया सिंह का मोबाइल छीनकर भागने का प्रयास किया. प्रिया सिंह बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों से भिड़ गई. उन्हें रोकने और पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान वह बुरी तरह से चोटिल हो गई.  हालांकि इस घटना के बाद बदमाश भागने में सफल रहे, जिन्हें बाद में शाहपुर पुलिस ने मध्‍य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया. अब प्रिया सिंह को एडीजी अखिल कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने प्रिया के उज्जवल भविष्य की कामना की.


Gonda News: गोंडा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अधिकारियों के साथ की बैठक, आंकड़ा नहीं बताने पर जमकर लगाई फटकार


एडीजी गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने इस दौरान कहा कि बहादुर प्रिया सिंह ने जिस हिम्‍मत के साथ बदमाशों का मुकाबला किया, उससे दूसरी छात्राओं को भी सीख लेनी चाहिए. विपरीत परिस्थितियों में भी उन्‍होंने साहस का परिचय दिया. जिस निर्भयता और बहादुरी का उन्‍होंने परिचय दिया है, वो समाज के लिए और विशेष रूप से महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है. वह प्रिया सिंह की बहादुरी की से काफी खुश हैं. भविष्‍य में कोई भी इस प्रकार की बहादुरी दिखाकर खुद की और अन्‍य लोगों की सुरक्षा कर समाज में योगदान देता है, तो उनका सम्‍मान किया जाएगा.  


ये भी पढ़ें -


UP News: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का प्रधानमंत्री पर निशाना, कहा- ऐसा हुआ तो 2024 में मोदी सरकार का जाना तय