Lok Sabha Election 2024: कैबिनेट मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अपराधी आज योगी जी के कारण डर से छिपे हुए है. आप सोच रहे हैं कि खत्म हो गए, लेकिन अभी खत्म नहीं हुए है. बहुत आतंक है सपा वालों का. आज उनकी सरकार बन जाए, तो डीआईजी को सिपाही समझते हैं और जब सरकार नहीं रहती है, तो सिपाही को डीआईजी समझते हैं. योगी जी के शासन में कानून का राज है. उन्‍होंने बहुत गुंडागर्दी देखी है. उनकी सरकार में बहुत लाठियां खाई है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया की गांव-गांव जाकर कमल पर वोट करवाइए.


 यूपी के गोरखपुर के चौरी चौरा में भाजयुमो के युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह ने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में 2014 के पहले बम फटते थे. तिरंगा झंडा कोई लहरा नहीं सकता था. भारत माता की जय कोई बोल नहीं सकता था. कभी श्रीनगर चौक पर बम फटते थे. कभी संकट मोचन काशी में बम फटते थे. कभी अयोध्या कभी ताज, कभी संसद. लेकिन आप लोगों की वजह से जब 2014 में कमल के फूल पर आप लोगों ने वोट डाला और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने तो अब बम नहीं फटता है.


'भाजपा के कार्यकर्ता भारत के भविष्य'
स्वतंत्र देव सिंह ने यह भी कहा कि मित्रों अभी भी कुछ बदला नहीं है. आज भाजपा और कमल कमजोर हो जाएगा तो दिल्ली में राहुल गांधी और अखिलेश जैसे लोग आ जाएंगे और आज जो श्रीनगर में जो तिरंगा लहरा रहा है, आतंकवादी उसे उतार देंगे और सेना पर पत्थर बरसाने लगेंगे. इसलिए हम सभी को कमल खिलाना है. भाजपा के कार्यकर्ता भारत के भविष्य हैं. युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का गर्दन कट जाए. हाथ कट जाए या पैर कट जाए. फिर भी भारतीय जनता पार्टी का शीश नहीं झुक सकता है. उसका सर झुकता है, तो इस मातृभूमि के लिए ही झुकता है.


'कांग्रेस बिल्कुल खत्म हो चुकी हैं'
सपा के शासन में ईद-बकरीद में 24 घंटे लाइट रहती है और नवरात्र में केवल 2 घंटे लाइट मिलती थी. जब योगी सरकार आती है, तो कावड़ यात्रा पर सरकारी हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होती है. ईद, बकरीद में भी 24 घंटे लाइट मिलती है और नवरात्र में भी 24 घंटे लाइट मिलती है. बल्कि पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों को मारते हैं. उन्होंने दोनों युवराज के सरकार बनाने के दावे के सवाल पर कहा कि वे लोग ऐसे ही चिल्लाते रहते हैं. कांग्रेस बिल्कुल खत्म हो चुकी है. रायबरेली सीट पर संघर्ष कर रहे हैं. बाकी जगह पर कांग्रेस खत्म है.


'अब कोई किसी लड़की को नहीं छेड़ सकता'
साल 2017 के पहले क्या स्थिति थी. घर से बहन-बेटी 5 बजे के बाद निकल नहीं सकती थी. पहले बिजली नहीं आती थी. अब 24 घंटे बिजली रहती है. योगी आदित्यनाथ जबसे यूपी के सीएम बने हैं शाम 5 बजे नहीं, बल्कि गोरखपुर से रात 12 बजे बेटी सोने का जेवर पहनकर गोरखपुर से लखनऊ जाए और वापस अयोध्या प्रभु श्रीराम का दर्शन करके वापस गोरखपुर आ सकती है. एक आदमी किसी लड़की को छेड़ नहीं सकता है. ये देख लीजिए कमल की ताकत क्या होती है. जब सपा की सरकार थी तो कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगता था.


ये भी पढ़ें: निर्दलीय चुनाव लड़ने के बाद प्रियंका गांधी से पप्पू यादव की पहली मुलाकात, सामने आई ये तस्वीरें