(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गोरखपुर: अयोध्या भेजी गई शक्तिपीठ देवी तरकुलहा के पिंड की मिट्टी, विश्व हिंदू परिषद ने निभाई बड़ी जिम्मेदारी
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन में गोरखपुर स्थित तरकुलहा देवी मंदिर की मिट्टी और जल को भेजा गया है. विश्व हिंदू परिषद ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई है.
गोरखपुर: विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से पूरे देश के पवित्र स्थलों की मिट्टी और जल अयोध्या भेजा जा रहा है. ये मिट्टी और जल राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए भेजा जा रहा है. गोरखपुर के चौरीचौरा के शक्तिपीठ के पिंड की मिट्टी विहिप के विभाग संरक्षक और तरकुलहा देवी मंदिर के व्यवस्थापक डॉ जेपी जायसवाल ने विहिप के गोरक्ष प्रांत के महामंत्री प्रदीप पाण्डेय को सौंपी. उन्होंने बताया कि मिट्टी और जल को अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए भेजा जा रहा है.
गौरतलब है कि, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर हो रहे भूमि पूजन में विश्व हिंदू परिषद की बड़ी भूमिका है. विहिप के कार्यकर्ता देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों की मिट्टी और पवित्र नदियों के जल एकत्र कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को सीएम सिटी गोरखपुर जिले के चौरीचौरा तहसील स्थित शक्ति देवी पीठ मां तरकुलहा के पिंड की मिट्टी और शहर के पवित्र नदियों का जल इकट्ठा किया गया.
तरकुलहा मंदिर के व्यवस्थापक डॉ जेपी जायसवाल ने जल और मिट्टी इकट्ठा कर विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत के महामंत्री प्रदीप पाण्डेय को सौंपी. पाण्डेय मिट्टी और जल को लेकर लेकर अयोध्या के रवाना हो गए. पाण्डेय मिट्टी और जल का उपयोग राम मंदिर के शिलान्यास में किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: