UP News: गोरखपुर में नाले में डूबकर किशोर की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए किया चक्का जाम
Gorakhpur Teenager Death: पांच घंटे तक चले चक्का जाम को हटाने में पुलिस और प्रशासन के पसीने छूट गए. काफी मान-मनौव्वल और तीन सूत्रीय मांगों को मानने के बाद परिजन लाश लेकर घर चले गए.
![UP News: गोरखपुर में नाले में डूबकर किशोर की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए किया चक्का जाम Gorakhpur Teenager dies by drowning in a drain family members protest alleging murder ann UP News: गोरखपुर में नाले में डूबकर किशोर की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए किया चक्का जाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/21/a4917e1230fda0464ccaec0b51e5a3221684667077524371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में 14 साल के किशोर की शनिवार की शाम गोड़ धोया नाले में डूबने से मौत हो गई. रविवार की शाम जब परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद किशोर का शव मिला, तो उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया. स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. पांच घंटे तक चले चक्का जाम को हटाने में पुलिस और प्रशासन के पसीने छूट गए. काफी मान-मनौव्वल और तीन सूत्रीय मांगों को मानने के बाद परिजन लाश लेकर घर चले गए.
लोगों के समर्थन में पहुंचे सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष
गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के बिछिया पीएसी कैंप मोहद्दीपुर ओवरब्रिज के पास रविवार की शाम 4.30 बजे 14 वर्षीय किशोर विनीत साहनी का शव रखकर चक्काजाम कर दिया और विरोध-प्रदर्शन करने लगे. उनके समर्थन में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और पेशे से अधिवक्ता नगीना प्रसाद साहनी और अन्य लोग भी पहुंच गए. इसके बाद गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई समेत अन्य अधिकारी और शाहपुर समेत तीन थानों की पुलिस और पीएसी भी मौके पर पहुंच गई. 5 घंटे की मान-मनौव्वल और आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी, निष्पक्ष विवेचना और मुआवजे की मांग पर परिजनों ने रात 10 बजे चक्का जाम खत्म कर दिया.
परिजन बोले बेटे को नाले में दिया गया धक्का
शाहपुर थाना क्षेत्र के जंगल तुलसीराम बिछिया कुम्हार टोला के रहने वाले प्रहलाद साहनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका 14 साल का बेटा विनीत साहनी मोहल्ले के 4 से 5 लड़कों के साथ गोड़धोइया नाला के उस पार पीएसी कालोनी में जंगल जलेबी तोड़ने के लिए गया था. वहां पर पीएसी कालोनी के लड़कों ने उनके बेटे विनीत और उसके साथ गए कालोनी के लड़कों के साथ मारपीट की. इसके बाद उनके बेटे विनीत को गोड़धोइया नाला में धकेल दिया. उनके 14 साल के बेटे विनीत को तैरना नहीं आता और वो गहरे पानी में डूब गया. जब उन लोगों को इसकी सूचना मिली तो वे लोग वहां पर पहुंचे और उसे गोड़धोइया नाला से बाहर निकाला और बीआरडी मेडिकल कालेज लेकर गए. वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने अज्ञात लड़कों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.
'24 घंटे बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया'
मृतक के बड़े भाई अनिल कुमार ने बताया कि उनके 14 साल के भाई विनीत साहनी को बिछिया पीएसी कॉलोनी के रहने वाले कुछ लड़कों ने गोड़धोइया नाला में डुबोकर मार दिया. उसकी मां और गांव के चाचा लोगों ने नाला के इस पार से घटना को देखा.
परिजनों की पूरी मदद की जाएगी- जिलाधिकारी
वहीं गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि शनिवार की शाम दुःखद घटना हो गई. 14 साल के एक बच्चे की डूबने की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि कुछ लोगों ने उसे डुबाकर उसकी हत्या की है. उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा. परिजनों की आर्थिक मदद की जाएगी. इस घटना में गिरफ्तारी भी की जाएगी. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा.
मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आना बाकी
वहीं गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र के कौवाबाग क्षेत्र में एक बच्चे की गोड़धोइया नाले में डूबने से मौत हो गई. उसका पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है. परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. कुछ आरोपियों के नाम दिए गए हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. पीड़ित परिजनों को मुआवजा, निष्पक्ष विवेचना और चौकी इंचार्ज द्वारा बदतमीजी से बात करने के आरोप की जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)