Gorakhpur Gorakhnath Temple Attack: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की 3 सदस्यीय टीम गोरखनाथ मंदिर हमले के मुख्य आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी (Ahmad Murtaza Abbasi) से पूछताछ कर सकती है. आरोपियों से पूछताछ के बाद एनआईए की टीम मामले की रिपोर्ट बनाएगी, जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपा जाएगा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मंदिर के मुख्य पुजारी हैं, इसलिए खुफिया एजेंसियां और पुलिस साजिश का पदार्फाश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
विदेश से जुड़े तार
मामले में उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने आरोपी के पिता मुनीर अहमद अब्बासी को तलब किया था. एटीएस आरोपी की गलत गतिविधि के संबंध में उसका बयान दर्ज करेगी. पुलिस को जांच में पता चला है कि अहमद मुर्तजा अब्बासी सीमा पार के उन लोगों के संपर्क में था जो इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकी समूह के सदस्य हैं.
एक लड़की के संपर्क में था अहमद मुर्तजा अब्बासी
सूत्रों ने दावा किया है कि अहमद मुर्तजा अब्बासी आईएस में शामिल होना चाहता था और वो एक लड़की के संपर्क में भी था. दोनों ईमेल के जरिए चैट करते थे. कथित तौर पर विदेश में रहने वाली लड़की अहमद मुर्तजा अब्बासी से मिलना चाहती थी. उसने आरोपी से कहा कि वो भारत आना चाहती है जिसके बाद उसने उसके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए.
लड़की ने किया ब्रेनवॉश
सूत्रों ने कहा कि, "लड़की आईएस के शिविर में थी. अहमद मुर्तजा अब्बासी ने उसके खाते में 3 बार पैसे भेजे. उसने उसके खाते में 40,000 रुपये जमा किए. लड़की ने मुर्तजा का ब्रेनवॉश किया जिसके बाद आरोपी ने मंदिर पर हमला किया." अपनी गिरफ्तारी के बाद, अहमद मुर्तजा अब्बासी ने कहा कि उसने गुस्से में आकर मंदिर पर हमला किया.
ये भी पढ़ें: