गोरखपुर: प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को मौत के घाट उतारा, युवती के परिजनों पर हत्या का आरोप
गोरखपुर में एक शख्स को पीट-पीट कर मौत के घाट केवल इसलिए उतार दिया क्योंकि वो अपने प्रेमिका से मिलने चला गया था. प्रेमिका के परिजनों पर मृतक के परिवार ने आरोप लगाए हैं.
![गोरखपुर: प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को मौत के घाट उतारा, युवती के परिजनों पर हत्या का आरोप Gorakhpur The lover who went to meet the girlfriend was killed the girls family members were accused of murder ann गोरखपुर: प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को मौत के घाट उतारा, युवती के परिजनों पर हत्या का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/28/41571c9d3a1cf14df39c10059978431b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोरखपुर: प्रेमिका के घर जाने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. प्रेमिका के परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. युवक के परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने प्रेमिका के पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
हालांकि युवती के परिजनों ने पुलिस को घर में चोर के घुसने की पूर्व में सूचना दी थी, लेकिन बाद में पुलिस की पूछताछ में मामला प्रेम प्रपंच का निकला. पुलिस ने इस मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर युवती के पिता, पुत्र और 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.
दरअसल मामला गोरखपुर के रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के लहसड़ी टोला के रहने वाले अमर सिंह ने पुलिस को दी गई एफआईआर में बताया है कि उनका 20 वर्षीय पुत्र गौतम सिंह किसी काम से गायघाट बुजुर्ग 13 अगस्त गुरुवार को भोर में 3 बजे किसी काम से गया था. वहां पर पूर्व नियोजित योजना के मुताबिक परशुराम यादव, उसके लड़के आकाश यादव और मोहल्ले के 8-10 लोग मारने पीटने लगे. इसकी जानकारी उन्हें हुई, तो वे वहां पर पहुंचे, तो सभी लोग उसके बेटे गौतम सिंह को चोर-चोर कहकर मारपीट रहे थे. उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने किसी तरह से पुलिस को इसकी सूचना दी.
मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ा- मृतक का पिता
एफआईआर में मृतक के पिता अमर सिंह ने लिखा है कि मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से वे बेटे गौतम को लेकर जिला अस्पताल में आए. जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. मेडिकल कालेज ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई. उन्होंने एफआईआर में जिक्र किया है कि पूर्व नियोजित षड्यंत्र के तहत उनके बेटे को घेरकर उसकी पिटाई की गई है, जिससे उसकी मौत हो गई है. घटना के बाद 13 अगस्त की शाम 4 बजकर 39 मिनट पर पुलिस ने आरोपी परशुराम यादव और उसके लड़के आकाश यादव समेत 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
युवती के पिता को हिरासत में लेकर पूछातछ की जा रही है- एसएसपी
एसएसपी डा. विपिन टाडा ने बताया कि थाना रामगढ़ताल में यूपी 112 पर सूचना मिली कि एक चोर घर में घुस गया है. इसमें पीआरवी मौके पर गई और युवक को पकड़ा. जानकारी मिली कि जो युवक है, वो उस घर में युवती से मिलने के लिए आया था. आसपास के लोगों ने उसके साथ मारपीट की. युवक और उसके पिता को पुलिस थाने ले आई. युवक को चोट लगी थी इसलिए उसे अस्पताल ले जाया गया. युवक की अस्पताल में मौत हो गई, जिसमें परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. युवती के पिता को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आगे जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम कराकर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें.
ED के रडार पर मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की संपत्तियां, जल्द हो सकती है ये बड़ी कार्रवाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)