Gorakhpur News: बिना चेहरा ढके ATM मशीन काटकर चोरी का प्रयास कर रहे थे चोर, पुलिस ने दबोचा
Uttar Pradesh News: चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. एसएसपी ने बताया कि चोर वहां किसी भी तरह की चोरी नहीं कर पाया.
UP Crime News: एटीएम मशीन काटकर चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. तस्वीरों को देखकर ये साफ पता चल रहा है कि एटीएम से रुपए चोरी करने की कोशिश करने वाले को तकनीकी जानकारी नहीं है. इसके साथ ही उसने चेहरे को ढका तक नहीं था. यही वजह है कि पुलिस को भी उसे पकड़ने में मशक्कत नहीं करनी पड़ी और आरोपी आसानी से पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
चोर नहीं कर पाया चोरी
गोरखपुर के एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 5 नवंबर को सुबह 4 से 5 बजे के बीच एचडीएफसी बैंक के हेड क्वाटर से गोरखपुर के शाहपुर थाने पर अलर्ट का फोन आया. उन्होंने बताया कि उनके थाना क्षेत्र में स्थित उनके बैंक के एक एटीएम में एक युवक उसमें घुसकर चोरी का प्रयास कर रहा है. सीसीटीवी के माध्यम से हेड क्वाटर से अलर्ट पहुंचा. इस पर तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और इसी दौरान आरोपी युवक वहां से फरार हो गया.
एसएसपी ने बताया कि चोर वहां किसी भी तरह की चोरी नहीं कर पाया. इसी तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए बैंक के कर्मियों की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 380, 511, 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया. फुटेज और स्थानीय सूचना के आधार पर युवक की पहचान कर ली गई. आरोपी युवक शाहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला विकास प्रताप सिंह उर्फ विक्की है. विकास गोरखपुर के पीपीगंज के बनकटवा का रहने वाला है. वर्तमान में शाहपुर थाना क्षेत्र के बशारतपुर के अशोक नगर में रहता है.
एसएसपी ने बताया कि पहचान होने के बाद एक टीम बनाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद इसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने पहली बार चोरी का प्रयास किया है, अन्य तथ्यों की जानकारी की जा रही है. इसके कोई और साथी भी इसके साथ रहे होंगे, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.