गोरखपुर: वैश्विक महामारी कारोना की वजह से सात माह से बंद पार्क को 15 अक्‍टूबर यानी कल से खोला जा रहा है. पहले चरण में पार्क को सुबह 5 बजे से 8 बजे तक खोला जाएगा. इन तीन घंटों में वरिष्‍ठ नागरिकों को टहलने के लिए सुविधा प्रदान की गई है. सुरक्षा की दृष्टि से पार्क को बंद किया गया था. दूसरे चरण में एक सप्‍ताह के भीतर सभी के लिए पार्कों को खोला जाएगा. गोरखपुर शहर के नेहरू पार्क (लाल डिग्‍गी) पार्क को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है.


सीनियर सिटीजन को ही मिलेगी प्रवेश की अनुमति
गोरखपुर के लाल डिग्‍गी चौक पर स्थित नेहरू पार्क (लाल डिग्‍गी) पार्क नगर निगम के अंतर्गत आता है. इसकी देखरेख की जिम्‍मेदारी भी नगर निगम की है. ऐसे में बरसों पुराना ये पार्क इस बार लाइट एण्‍ड साउंड सिस्‍टम के साथ नया रूप लेकर लोगों के सामने आ रहा है. गोरखपुर के महापौर सीताराम जायसवाल ने बताया कि इस पार्क में पहले चरण में सुबह 5 बजे से 8 बजे तक सीनियर सिटीजन को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी.


सोशल डिस्‍टेंसिंग का रखना होगा ख्याल
सीताराम जायसवाल ने बताया कि दूसरे चरण में एक सप्‍ताह के बाद सभी के लिए पूरे दिनभर पार्क को खोला जाएगा. एहतियात के तौर पर वैश्विक महामारी से बचने के लिए थर्मल स्‍कैनिंग और सेनेटाइजर की व्‍यस्‍था भी सुनिश्चित की गई है. सोशल डिस्‍टेंसिंग का भी खास ख्‍याल रखना होगा. मास्‍क लगाकर आना अनिवार्य होगा. उन्‍होंने बताया कि पार्क में पांच साल तक के बच्‍चों का कोई भी टिकट नहीं लगेगा. उससे ऊपर के बच्‍चों को पांच रुपए और एडल्‍ट के लिए 10 रुपए टिकट होगा. उन्‍होंने बताया कि पार्क के रख रखाव के लिए टिकट की व्‍यवस्‍था की गई है.


शहर को बनाएं स्वच्छ और सुन्दर
महापौर ने सभी टहलने वालों लोगों से अनुरोध किया किया कि पार्क को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें. उन्होंने कहा कि अपने घरों से निकलने वाले कूड़ा, मलबा सड़क पर न फेंके. अपने-अपने घरों में डस्टबिन का प्रयोग करते हुए सफाईकर्मियों को प्रतिदिन कूड़ा दें. किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेकना अपराध की श्रेणी में आता है. इसलिए किसी ऐसी कार्रवाई से बचें, शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में सहयोग प्रदान करें.



यह भी पढ़ें:



मेरठ: गंगा सफाई अभियान और कोरोना काल से साफ हुआ पानी, दोगुनी हो गई गंगा में डॉल्फिन, पढ़ें ये रिपोर्ट


यूपी में कांग्रेस की मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगी प्रियंका गांधी, ABP न्यूज के इंटरव्यू में दिए संकेत