UP News: सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोरखपुर में विवाह पंचमी (Vivah Panchami) के अवसर पर 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना' के अंतर्गत आयोजित 'सामूहिक विवाह समारोह' में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. उनके घर में कन्याओं की शादी बड़ी समस्या थी. कई कन्याएं कुंवारी रह जाती थीं. 2017 में जब प्रदेश में डबल इंजन की बीजेपी सरकार बनी तो इस समस्या के समाधान के लिए 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना' शुरू की गई.


सीएम योगी ने कहा, ' इस योजना के तहत प्रति जोड़े को  पहले 31 हजार दिया जाने लगा और उसके बाद यह राशि बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दी गई. प्रदेश में अब तक करीब दो लाख शादियां इस योजना के अंतर्गत हो चुकी हैं. बाल विवाह और दहेज कुप्रथा के खिलाफ सभी लोगों को संकल्प लेना चाहिए. दहेज मुक्त शादियों, सामूहिक विवाह कार्यक्रमों से जुड़कर हम सभी दहेज कुप्रथा और इससे जुड़ी अन्य कुरीतियों के समाधान में अपना योगदान दे सकते हैं.'


एक हजार से अधिक जोड़े विवाह के बंधन में बंधे


गोरखपुर के कार्यक्रम में एक हजार से अधिक जोड़ों का विवाह हुआ. नवदंपतियों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, 'सामूहिक विवाह जैसे आयोजनों से बाल विवाह और दहेज जैसी कुप्रथाओं पर अंकुश लगता है. आज विवाह पंचमी है. इसी तिथि पर भगवान श्रीराम और माता जानकी का विवाह संपन्न हुआ था. आज की तिथि में यह कार्यक्रम होने से हम सभी हजारों वर्ष पहले श्रीराम-जानकी विवाह की पावन स्मृतियों से भी जुड़ रहे हैं. यह खुशनुमा और सौभाग्यशाली माहौल  है.' सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जनकल्याणकारी कार्यों की नजीर पेश कर रही है. सामूहिक विवाह कार्यक्रम इसी का हिस्सा है. हर धर्म-बिरादरी की गरीब बेटियों की धूमधाम से शादी कराने के साथ सरकार उन्हें गृहस्थी बसाने का सामान भी दे रही है. 


ये भी पढ़ें -


Mainpuri Bypoll: मैनपुरी उपचुनाव में किसके साथ हैं ओम प्रकाश राजभर? सुभासपा प्रमुख ने अपने लोगों को दिया ये संदेश