UP News: दुनिया के सबसे लंबे प्‍लेटफार्म के लिए पहचान रखने वाले पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्‍यालय गोरखपुर जंक्शन (Gorakhpur Junction) पर रेलवे, पुलिस और सुरक्षा बल के जवान से लेकर आलाधिकारी तक हलकान रहे. दरअसल, एक शख्‍स द्वारा पीएमओ (PMO), रेल मंत्रालय और पूर्व रेलमंत्री को ट्वीट कर बांद्रा हमसफर को गोरखपुर से आगे गुजरते ही आतंकियों द्वारा बम से उड़ाने की सूचना दी गई. 


ट्रेन के 6 नंबर प्‍लेटफार्म पर आने के बाद उसकी सघन चेकिंग की गई. इसके बाद ट्रेन को देर रात एक बजकर पांच मिनट पर 3 घंटे 35 मिनट की देरी से रवाना किया गया. ट्वीट कर फर्जी सूचना देने वाले की पुलिस तलाश में जुटी है.


मिलन रजक नाम के व्यक्ति ने किया ट्वीट
गोरखपुर के आरपीएफ कंट्रोल रूम को मंगलवार देर शाम ट्विटर के माध्‍यम से सूचना मिली कि रात साढ़े नौ बजे चलने वाली गोरखपुर-बांद्रा हमसफर एक्‍सप्रेस में बम रखा हुआ है. आतंकी इस ट्रेन को गोरखपुर के आगे बढ़ते ही बम से उड़ा देंगे. मिलन रजक नाम के ट्विटर हैंडल से पीएमओ, रेल मंत्रालय और पूर्व रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट किया गया. गोरखपुर से बांद्रा जाने वाली बांद्रा हमसफर (19092) एक्सप्रेस में मंगलवार रात बम की सूचना से रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. 


सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और भारी संख्या में सिविल पुलिस ने पहुंचकर तलाशी शुरू की. हालांकि देर रात तक चली चेकिंग में कुछ भी संवेदनशील वस्तु नहीं मिली. ऐसे में सबकुछ सामान्य मिलने पर 3 घंटे 35 मिनट की देरी से रात 1:05 बजे ट्रेन रवाना हुई.


संघन हुआ चेकिंग अभियान
मिलन रजक नाम के किसी अनजान शक्स ने पीएमओ, रेल मंत्रालय को ट्वीट किया कि गोरखपुर से बांद्रा जाने वाली ट्रेन में कुछ आतंकियों ने बम लगा दिया है. ऐसे में तत्काल ट्रेन को निरस्त कर इसकी विधिवत जांच कराएं. वहीं ट्वीट देखने के बाद हड़कंप मच गया और ट्वीट को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ट्रेन को रोकने को कहा गया. बगैर देरी किए जीआरपी के साथ ही सिविल और आरपीएफ फोर्स भी ट्रेन के पास पहुंच गई, डॉग स्क्वॉयड को भी लगाया गया. ट्रेन को प्‍लेटफार्म नंबर 6 से यात्रियों सहित यार्ड में ले जाया गया.  


सपा नेता ने किया शिवलिंग से जुड़ा आपत्तिजनक पोस्ट, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप, हुआ गिरफ्तार


वाशिंग पिट पर लाकर हुई चेकिंग
हर कोच में एक-एक बैग की काफी देर तक तलाशी ली गई. इंजन और गार्ड ब्रेक की भी तलाशी ली गई. इसके बाद जांच को और पुख्ता करने के लिए ट्रेन को बैक कर वाशिंग पिट ले जाया गया. जहां बोगियों के नीचे तलाशी ली गई. सबकुछ सही मिलने पर ट्रेन को आगे बढ़ाने के लिए स्टेशन मास्टर को मेमो दिया गया. सब कुछ सामान्य मिलने पर देर रात 1:05 बजे 3 घंटे 35 मिनट की देरी ट्रेन रवाना हुई. चेकिंग के दौरान एसपी सिटी, सीओ कैंट और सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन भी फोर्स के साथ मौजूद रहे. अनजान शख्स द्वारा भेजे गए फर्जी ट्वीट की जांच कराई जा रही है.


क्या बोले एसपी? 
इस संबंध में गोरखपुर के एसपी रेलवे डा. अवधेश सिंह ने बताया कि कल देर शाम आरपीएफ कंट्रोल को ट्विटर के माध्‍यम से सूचना मिली कि बांद्रा हमसफर एक्‍सप्रेस में विस्‍फोटक हो सकता है. इस सूचना के आधार पर रेलवे, जिला पुलिस, रेलवे आरपीएफ और जीआरपी ने सघन चेकिंग की. चेकिंग के दौरान इस तरह की कोई भी संदिग्‍ध वस्‍तु नहीं मिली. इसके बाद ट्रेन को गंतव्‍य के लिए रवाना कर दिया गया. गलत सूचना देने वाले युवक की पुलिस तलाश कर रही है.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand News: अचानक आरटीओ दफ्तर पहुंचे सीएम धामी को देख मचा हड़कंप, लापरवाही पर आरटीओ सस्पेंड