Gorakhpur News: यूपी में जहां पुलिस के आलाधिकारी सरकार की छवि को बनाए रखने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिए हैं. तो वहीं कुछ वर्दीधारी मातहत वर्दी पर दाग लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला गोरखपुर का है. जहां पर पुलिस चौकी के इंजार्च और तीन सिपाहियों ने बेकसूर युवक को बेवजह पकड़ कर पुलिस चौकी पर बैठा लिया. उसे छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपए की डिमांड करने लगे. रुपए नहीं देने पर फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देने लगे. इस मामले में वसूली का ऑडियो वायरल होने के बाद चौकी इंचार्ज और तीनों सिपाहियों को सस्पेंड कर जांच बैठा दी गई है.
गोरखपुर के खोराबार थानाक्षेत्र के जंगल बेलवार के रहने वाले जामवंत कुमार पुत्र ओमप्रकाश 2 फरवरी की भोर में करीब 4 बजे रामनगर कड़जहां के रहने वाले रिश्तेदार बिरजू निषाद के घर से अपने घर बेलवार जा रहे थे. आरोप है कि रास्ते में रामनगर कड़जहा चौकी पर तैनात सिपाही अरविंद पांडेय और अभिषेक शुक्ला मिले और उसको रोक लिया. दोनों सिपाही युवक को पुलिस चौकी लेकर चले गए. जब युवके जामवंत कुमार ने चौकी पर ले जाने की वजह पूछी, तो छेड़खानी की शिकायत की बात कही. रामनगर कड़जहां चौकी पर लगभग एक घँटा बैठने के बाद युवक ने किसके द्वारा शिकायत की गई है ये सवाल करने पर सिपाही अरविंद पाण्डेय ने उसे थप्पड़ मार दिया.
युवक से 20 हजार रुपये की डिमांड
युवक सिपाहियों से निर्दोष होने की गुहार लगाता रहा, लेकिन चारों सिपाहियों ने उसकी एक नहीं सुनी. आरोप हैं कि कुछ देर बाद दोनों सिपाही युवक से कहे कि 20 हजार रुपए की डिमांड करने लगे और कहा कि रुपए दे दो, तो तुम्हें छोड़ दिया जाएगा. रुपए नहीं दिए, तो मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया जाएगा और जिंदगी बर्बाद हो जाएगी.
जेल जाने के डर से पीड़ित युवक जामवंत कुमार ने छोटे भाई भीम कुमार को काल कर 7 हजार रुपए मंगाकर दिए. इसके बाद सिपाहियों द्वारा काफी दबाव बनाने पर युवक सूबा बाईपास पर तीनों सिपाहियों अरविंद पांडेय, अभिषेक शुक्ला और विक्रांत सिंह के साथ आया और नायरा पेट्रोल पम्प पर तीन हजार रुपए गूगल पे किया और वहां से नकदी लेकर तीन हजार रुपए विक्रांत सिंह को दिया. तीनों सिपाही युवक को फिर रामनगर कड़जहा चौकी पर लेकर गए और चौकी इंचार्ज शम्भु प्रसाद साहनी के सामने पेश किया. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि चौकी इंचार्ज ने अगले दिन सुबह 10 हजार रुपए लेकर आने और बाइक ले जाने को कहा.
ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने किया सस्पेंड
3 फरवरी की सुबह करीब 7 बजे युवक के मोबाइल पर सिपाही विक्रांत सिंह ने फोन किया और कहा कि रुपए की व्यवस्था करके जल्दी आओ और अपनी बाइक लेकर जाओ. उसी दिन दोपहर लगभग 12 बजे चौकी इंचार्ज रामनगर कड़जहा ने युवक को फोन किया कि जल्दी आओ और अपनी बाइक लेकर जाओ. युवक ने इनकी काल को रिकार्ड कर लिया और चौकी इंचार्ज के साथ तीनों सिपाहियों की प्रताड़ना से परेशान होकर एसएसपी के शिकायती पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. इस दौरान बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रभारी एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने चौकी इंचार्ज और तीनों सिपाहियों को सस्पेंड कर उनके खिलाफ जांच बैठा दी है.
ये भी पढ़ें: UP Politics:यूपी में राहुल गांधी की यात्रा से पहले कांग्रेस का बड़ा एलान, कानपुर, लखनऊ समेत इन जगहों पर होगा आयोजन