Gorakhpur Three Died In Flood Water: यूपी के गोरखपुर में मंगलवार (16 जुलाई) को बाढ़ के पानी में नहाने गए तीन किशोर समेत चार लोगों की मौत हो गई. तीनों किशोर कैंपियरगंज क्षेत्र के बाढ़ के पानी में नहाने गए थे. वहीं शहर के पश्चिमी इलाके डोमिनगढ़ में पैर फिसलने के बाद गहरे पानी मे डूबने से एक 35 वर्षीय सब्जी विक्रेता की भी मौत हो गई.


गोरखपुर के कैंपियरगंज क्षेत्र में करौली गांव से 200 मीटर की दूरी पर राप्ती नदी के बांध पर मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे के करीब बाढ़ के पानी में गांव के बच्चे नहा रहे थे. कहरौली गांव के कुंवर पांडे के 15 वर्षीय पुत्र दीपांशु पांडे, संतोष पांडे के 14 वर्षीय पुत्र निहाल पांडे और राजेश के 10 वर्षीय पुत्र रवि उर्फ बुन्नी नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गए. 


डॉक्टर ने तीनों को कर दिया मृत घोषित
बच्चों के शोर मचाने पर सिवान में धान की रोपाई कर रहे लोग दौड़े. गांव के गोताखोर सच्चिदानंद तिवारी ने तीनों किशोर को बाहर निकाला. परिजन तीनों को सीएचसी धानी लेकर गए. वहां से चिकित्सकों ने तीनों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.


मंडी से सब्जी लेकर जा रहा था घर 
वहीं गोरखपुर के तिवारीपुर क्षेत्र के डोमिनगढ़ में दिग्विजयनगर के रहने वाले सब्जी विक्रेता मंटू साहनी (35 वर्ष) की भी बाढ़ के पानी में डूबने से मंगलवार को मौत हो गई. मंटू डोमिनगढ़ चौराहे पर सब्जी की दुकान लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था. मंगलवार को मंडी से सब्जी लेकर घर जा रहा था, इस दौरान घर के पास पैर फिसलने से वह सड़क किनारे गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. कुछ महिलाओं ने उसे साड़ी फेंक कर बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गई. 


कई गांव आ चुके हैं बाढ़ की चपेट में 
गोरखपुर में बाढ़ से हालात बेकाबू है. 64 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. बीते 24 घंटे में राप्ती नदी 8 सेंटीमीटर बढ़ी है. वही कुआनो के जलस्तर में भी 4 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है. घाघरा (सरयू) और रोहिन नदी के जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई है. सरयू नदी अयोध्या पुल पर 31 सेंटीमीटर घटी है. यह खतरे के निशान से 86 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. वहीं रोहिन नदी खतरे के निशान से काफी नीचे आ गई है. रोहिन के जलस्तर में बीते 24 घंटे में 65 सेंटीमीटर की गिरावट दर्ज की गई है.


ये भी पढ़ें: हाथरस की घटना पर नारायण साकार हरि बोले, 'होनी को कौन टाल सकता है'