Kannauj Road Accident News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दिल्ली जा रही प्राइवेट स्लीपर बस कन्नौज में हादसे का शिकार हो गई. हादसे में गोरखपुर की युवती समेत चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में चालक और उसके 8 साल के बेटे ने भी दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मंगलवार की भोर में बस चला रहे चालक को नींद आने से ये हादसा हुआ. बस डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी लेन में ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में 35 यात्री भी घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. 11 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा गया है.


नौसड़ स्थित के एन. नेहरा ट्रैवेल से एसी स्लीपर बस सोमवार रात करीब नौ बजे 40 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र में पिपरौली गांव के पास मंगलवार की भोर में करीब 4:15 बजे बस चालक को झपकी आ गई, जिससे बस डिवाइडर तोड़कर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई और 35 यात्री घायल हो गए. आसपास के लोगों से सूचना पाकर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. मृतकों की पहचान कर घरवालों को सूचित किया.


 ड्राइवर और उसके 8 साल के बेटे की भी मौत
मृतकों में गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार हनुमान नगर कालोनी निवासी हेमंत कुमार श्रीवास्तव की बेटी प्रियांशी उर्फ अदिति श्रीवास्तव है. सूचना मिलते ही प्रियांशी के परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गए. उनके घर पर ताला लगा हुआ है. इनके अलावा बाराबंकी थानाक्षेत्र के सुबेहा हुसैनाबाद निवासी बस चालक नीलकंठ (32) और उसके पुत्र मनीष (8) की भी मौत हो गई. एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. हादसे के बाद गोरखपुर के नौसड़ पर बस एजेंसी के कार्यालय को बंद कर मालिक और कर्मचारी फरार हो गए हैं.


तिर्वा मेडिकल कॉलेज में चल रहा घायलों का इलाज
घायलों की पहचान गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के ख्वाजा जी मोहल्ला के रहने वाले विनोद राय के 30 वर्षीय पुत्र विपुल राय, गोरखपुर के बेलघाट थाना क्षेत्र के पचपेड़िया सोहनचक हर्ष क्‍लीनिक के मेवा प्रसाद पाण्डेय के पुत्र ब्रजेश पाण्डेय, गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के मैत्रीपुरम कालोनी 293 एम के रहने वाले बांकेलाल के 29 वर्षीय पुत्र विकास त्रिपाठी, गोरखपुर के बेलघाट थाना क्षेत्र के सोहनावा के बृजेश पाण्डेय की 52 वर्षीय पत्नी कुसुम पाण्डेय, गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के राउठाडी के रहने वाले शिव विहार के 35 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार, गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के पीएमजी कॉलोनी गोलघर के पीएन दुबे के 28 वर्षीय पु्त्र अमरनाथ मालवीय के रूप में हुई है. इनका इलाज तिर्वा मेडिकल कॉलेज में रहा है.


ये भी पढ़ें:  काशी के प्राचीन हनुमान मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, देखिए तस्वीरें