Gorakhpur to Varanasi Flight: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर (Gorakhpur) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के लिए रविवार 27 मार्च यानी आज से नई उड़ान शुरू होगी. राज्‍य सरकार के प्रवक्ता ने शनिवार शाम जारी एक बयान में यह जानकारी दी.


राज्‍य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, सीएम योगी रविवार को गोरखपुर से वाराणसी के बीच नई उड़ान की शुरुआत से जुड़े कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से लखनऊ से शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि यह हवाई सेवा ‘उड़ान योजना’ के तहत शुरू की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,  ग्वालियर से हिस्सा लेंगे, जबकि केंद्रीय नागरिक उड्डयन, सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री डॉ. वीके सिंह भी इसमें शामिल होंगे.


कुल विमानों की संख्या हो जाएगी 12


उन्होंने आगे बताया कि गोरखपुर से वाराणसी के लिए उड़ान सेवा शुरू होने से गोरखपुर से जुड़े गंतव्य स्थानों की संख्या आठ और कुल विमानों की संख्या 12 हो जाएगी. राज्य सरकार केंद्र के सहयोग से प्रदेश में नागरिक उड्डयन सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयास कर रही है.


बता दें गोरखपुर से वाराणसी की दूरी 219.3 किलोमीटर की है. एनएस 24 और 31 के रास्ते भी वाराणसी तक जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


UP News: यूपी की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने की तैयारी, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश


UP Politics : विधानसभा में अखिलेश यादव संभालेंगे BJP के खिलाफ कमान, चुने गए विधायक दल के नेता