Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में फसलों में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामला गोरखपुर के खजनी का है, जहां ट्रांसफार्मर की चिंगारी से फसल में आग लग गई. आग लगने से गेहूं की खड़ी फसल जलने लगी और आसमान में धुएं का गुबार उठने लगा. आनन-फानन में जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. फसलों के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.


गोरखपुर के खजनी क्षेत्र के हरदी सर्बसीं गांव के दर्जन भर किसानों की गेहूं की तैयार हो चुकी फसल शनिवार को जल कर राख हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खेतों के बीच में लगे बिजली के पोल पर लगे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लग गई. लपटे उठती देख लोग फसल बचाने के लिए खेतों की ओर दौड़ पड़े, आसपास के इलाके में घने काले धुएं का गुबार छा गया. फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही सैकड़ों की संख्या में गांवों के लोग अपने हाथों में हरे पौधों की डालियां लेकर उन्हें पीट कर आग बुझाने में जुट गए. कुछ ही देर में मौके पर दमकल की गाड़ी लेकर पहुंचे सिपाहियों ने भी आग बुझानी शुरू कर दी. 


किसानों को मिलेगा मुआवजा
कड़ी मशक्कत के बाद तेज हवा के झोंके से धधकती आग पर किसी तरह से काबू पाया जा सका. मिली जानकारी के अनुसार दर्जनों किसानों की फसलें जल गई. आग से लगभग 8 से 10 एकड़ फसल जलने का अनुमान लगाया गया है. बताया गया कि किसान फसल की कटाई मड़ाई की तैयारी में जुटे हुए थे. कुछ किसान बीते 2/3 दिनों से फसल काटने के लिए कंबाइन मशीन की तलाश कर रहे थे. मौके पर पहुंचे एसडीएम शिवम सिंह ने आपदा पर अफसोस जताया और कर्मचारियों को किसानों की क्षति के आकलन का निर्देश दिया.  खतौनी के आधार पर संबंधित किसानों को मुआवजा दिलाया जाएगा.


ये भी पढ़ें: बरेली में बसपा ने पूर्व विधायक को बनाया उम्मीदवार, मायावती का दांव बढ़ाएगा BJP की टेंशन?