Gorakhpur News: गोरखपुर (Gorakhpur) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक फैक्ट्री से चला ट्रक चालक सरिया समेत फरार हो गया. पुलिस ने शिकायत के बाद अनहोनी की आशंका के चलते मामले की जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस को पता चला कि कानपुर पुलिस ने ट्रक को लावारिस हालत में बरामद किया है. इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से ट्रक चालक का पता लगाकर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की और अमेठी के एक व्‍यापारी को बेचा गया 11.5 टन सरिया बरामद कर व्‍यापारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.


गोरखपुर के एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बुधवार को पुलिस लाइन्‍स सभागार में घटना का खुलासा किया. उन्‍होंने बताया कि सहजनवा थानाक्षेत्र की गैलेंट सरिया फैक्‍ट्री से 20 मार्च को ट्रक से 7 लाख रुपए से अधिक‍ कीमत का 11.5 टन सरिया लखनऊ के लिए रवाना किया गया. फतेहपुर जिले के जाफरगंज के नरैचा का रहने वाला ट्रक चालक आमिर ट्रक लेकर चला. इसके बाद ट्रक चालक और सरिया लदे ट्रक का कहीं पता नहीं चला. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की.


क्या है पूरा मामला?
पुलिस को जानकारी मिली कि कानपुर के चकेरी थाने की पुलिस ने एक ट्रक लावारिस हालत में बरामद किया है. इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक आमिर का सर्विलांस के माध्‍यम से पता लगाया और उसे हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने उससे सख्‍ती के साथ पूछताछ की, तो उसने पुलिस को बताया कि उसने अमेठी के मोहनगंज थानाक्षेत्र के रतवापार के रहने वाले अमरजीत को सरिया बेच दिया है. पुलिस ने अमरजीत को हिरासत में लेने के बाद 11.5 टन सरिया बरामद कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस ने 2 आरोपी को पकड़ा
गोरखपुर के एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि 20 मार्च को गैलेंट कंपनी का 11.5 टन सरिया एक ट्रक में लादकर लखनऊ के लिए रवाना किया गया. ये सरिया गंतव्‍य तक नहीं पहुंचा. सरिया की कीमत 7 लाख रुपए से अधिक है. उन्‍होंने बताया कि कानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र में ट्रक लावारिस हालत में पुलिस को मिला. इसमें लदा सरिया भी गायब मिला. पुलिस ने लावारिस के रूप में ट्रक को दर्ज किया. उन्‍होंने बताया कि इस मामले में ट्रक चालक आमिर ने अमरदीप नाम के युवक को सरिया बेच दिया. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से 100 प्रतिशत सरिया बरामद कर लिया है.


यह भी पढ़ें:-


Indore Temple Collapse: सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंदौर हादसे पर जताया दुख, भगवान राम से की ये प्रार्थना