UP News: गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के देवकली गांव में एक दर्दनाक घटना से गांव और इलाके में कोहराम मचा हुआ है. यहां शनिवार की देर रात पति-पत्नी व दो बच्चों की जलने से मौत हो गई. हृदयविदारक इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है और घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. गोला थाना क्षेत्र के देवकली गांव के रहने वाले 42 वर्षीय इंद्र बहादुर मौर्य, उनकी पत्नी 38 वर्षीय सुशीला देवी, बेटी चांदनी 10 वर्ष और बेटा आर्यन 8 वर्ष की जली हुई लाश कमरे से बरामद हुई है. 


बता दें कि इंद्र बहादुर मौर्य सब्जी विक्रेता रहे हैं, पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बारे में पुलिस अभी जांच कर रही है, शव जला होने और मिट्टी के तेल की कमरे से बदबू आने की वजह से मामला संदिग्ध हो गया है. एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत की सूचना पर आला अधिकारी गोला के देवकली गांव स्थित घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी साउथ एके सिंह समेत भारी पुलिस फोर्स  के साथ गांव में पहुंचे.


वहीं घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण रामेश्वर मौर्य ने बताया कि हम लोगों ने देखा की धुंआ निकल रहा है, हमने सोचा कुछ हो रहा होगा. फिर देखा की लपटें तेज निकल रही हैं, तो हम लोगों ने वहां जाकर देखा. जब हम लोग मौके पर आए तो दरवाजे पर जाकर चिल्लाए लेकिन अंदर से कोई नहीं बोला. क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद था, फिर दरवाजा उठाकर खोले किसी तरह से पानी मारकर आग को बुझाया.


इस पूरे मामले में अधिक जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि घर के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. इंद्र बहादुर मौर्य ने खुद को आग लगा ली, गांववालों ने कमरे से सुबह धुंआ उठता देख दरवाजे को जोर से धक्का देकर खोला. इंद्र बहादुर की बॉडी जल रही थी और पास में बिस्तर पर पत्नी और बच्चों का शव पड़ा था. परिजनों को सूचना देने के बाद जांच की जा रही है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.


UP Politics: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा खुलासा, बताया राजनीति में आगे क्या है उनका प्लान?