Gorakhpur Crime: छज्जा निकालने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, सिपाही की फायरिंग से तीन लोग हुए घायल
गोरखपुर में छज्जा निकालने का विवाद मारपीट और फायरिंग तक जा पहुंचा. आरोप है कि यूपी पुलिस में तैनात सिपाही ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. आरोपियों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें छापेमारी कर रही हैं.
Gorakhpur Crime News: गोरखपुर के ग्रामीण इलाके में छज्जा निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और लाठी-डंडे चले. इस बीच एक पक्ष के यूपी पुलिस में तैनात सिपाही ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. गोली लगने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. आरोपियों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें छापेमारी कर रही हैं. एहतियात के तौर पर गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है.
छज्जा निकालने के विवाद में दो पक्ष आमने सामने
मामला खजनी थाना क्षेत्र के मऊधर मंगल गांव का है. आज सुबह 8 बजे लेंटर का छज्जा निकालने के विवाद में दो पक्षों आमने सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस बीच एक पक्ष के सिपाही प्रमोद यादव ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. गोली लगने से सुरेमन यादव, राजधारी यादव और भोलू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस और पीएसी जवान पहुंच गए. घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया. डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर देखकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमले के बाद फायरिंग
दूसरे पक्ष का आरोप है कि सिपाही प्रमोद यादव, भगवान दास और राजधारी यादव उनकी जमीन पर छज्जा निकाल रहे थे. विरोध करने पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इसके बाद प्रमोद यादव ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में सुरेमन यादव, राजधारी यादव और भोलू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोप है कि यूपी पुलिस और एसएसबी में भगवान दास सिपाही होने के कारण थाने से भी सुलह करने का दबाव बना रहे थे.
दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल, भेजे गये अस्पताल
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि थाने पर तैनात एसआई बांके यादव, सिपाही मनोज यादव और सूरज यादव फर्जी मुकदमा लिखने की धमकी दे रहे थे. थाने पर दबाव देकर बुलाया जा रहा था. घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि खजनी थाना क्षेत्र के मऊधर मंगल गांव में छज्जा निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. एक पक्ष के प्रमोद यादव ने फायरिंग की है. फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है. सभी घायल खतरे से बाहर हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
सभी आरोपी फरार हैं. गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है. आरोपियों को गिरफ्तार कर संपत्तियों की जांच कराई जाएगी. गलत होने पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि भूमि विवाद का मामला है. पहले से थाना स्तर पर विवाद के निपटारे में लापरवाही हुई है, तो दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
LULU Mall में नमाज पढ़ने के मामले में दो और युवक गिरफ्तार, अब तक हो चुकी हैं 7 गिरफ्तारियां