UP News: गोरखपुर (Gorakhpur) में कार्तिक पूर्णिमा पर रोहिन नदी (Rohin River) में नहाने गए दो बच्चे पानी में डूब गए, जिनमें से एक बच्चे को बचा लिया गया है जबकि दूसरे बच्चे का पता नहीं चल पाया है. गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं. बच्चों के पानी में डूबने की खबर मिलने पर इलाके में हंगामा मच गया. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है.
स्नान के बाद पैसा ढूंढने नदी में कूदे थे
यह घटना पनियरा-कैंपियरगंज मार्ग के भौराबारी पुल के पास हुआ है. गोताखोर बच्चे की तलाश कर रहे हैं जबकि इलाके में भारी भीड़ जुट गई है. इस घटना पर सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा का स्नान संपन्न हो जाने के बाद कुछ बच्चों ने नदी में पैसा खोजने के लिए रोहिन नदी में छलांग लगा दी जिसमें दो बच्चे डूबने लगे. मौके पर मौजूद गोताखोरों की टीम ने एक बच्चे को तो किसी तरह बचा लिया लेकिन दूसरा बच्चा गहरे पानी में डूब गया. उसकी उम्र 14 साल बताई जा रही है.
राहत कार्य के लिए 10 गोताखोरों को लगाया गया
एसडीएम ने बताया कि 10 गोताखोरों की टीम के द्वारा उस बच्चे के शव की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक इस शव नहीं मिल पाया है. दोनों बच्चे कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के रामनगर यादव टोला के निवासी बताए जा रहे हैं. बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा पर पूरे देश में लोग स्थानीय नदियों और विशेषकर गंगा नदी में स्नान के लिए जाते हैं. नदी में स्नान के दौरान अक्सर लोगों के डूबने की खबरें भी आती हैं और इसलिए अक्सर प्रशासन द्वारा लोगों से नदी में नहाते वक्त सतर्कता बरतने की अपील की जाती है.
ये भी पढ़ें -
Uttarakhand News: रामनगर में 15 दिनों से लापता शख्स का कंकाल मिला, बहन ने इस शख्स पर जताया था शक