UP Election 2022: पूर्वांचल से यूपी साधने की कवायद में जुटा संघ, गोरखपुर में होगी बड़ी बैठक
UP Elections: यूपी विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल से उत्तर प्रदेश को साधने की कवायद शुरू हो गई है. तीसरे चरण के रविवार को संपन्न हुए मतदान के बाद संघ ने सारा फोकस पूर्वांचल के सीटों पर कर दिया है.
UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल से उत्तर प्रदेश को साधने की कवायद शुरू हो गई है. तीसरे चरण के रविवार को संपन्न हुए मतदान के बाद संघ ने सारा फोकस पूर्वांचल के सीटों पर कर दिया है. संघ के कई दिग्गज समेत यूपी चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी बैठक में सम्मिलित होंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 4 विभाग की इस बैठक में पूर्वांचल में कमल खिलाने की जोर आजमाइश होगी.
गोरखपुर में सोमवार 21 फरवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बड़ी बैठक करने जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद सही संघ की गतिविधियां तेज हो गई है. बैठक गोरखपुर के सिकटौर के आत्मदीप विद्यालय में होगी. गोरखपुर के चार विभाग गोरखपुर, देवरिया, बस्ती और सिद्धार्थनगर की बैठक गोरखपुर में होगी. उसी समय बलिया और आजमगढ़ की बैठक मऊ में होगी.
गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ रहे हैं सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे नहीं गोरखपुर और आसपास के जिलों की सीटों पर भी भाजपा का विजय पताका फहराना एक बड़ी चुनौती है. गोरक्षपीठ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ से संघ के पुराने रिश्तों की वजह से संघ के पदाधिकारी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.
छठे चरण में 41 विधानसभाओं में पड़ेंगे वोट
यही वजह है कि 3-4 घंटे तक चलने वाली इस मैराथन बैठक में सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल जी, केंद्रीय मंत्री और यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ प्रचारक, कार्यवाह, संघचालक, विधानसभा समन्वयक और अन्य पदाधिकारी सम्मिलित रहेंगे. इन पदाधिकारियों के अलावा क्षेत्र प्रचारक और प्रांत प्रचारक इस बैठक में रहेंगे. इस बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 200 पदाधिकारी सम्मिलित होंगे. छठे चरण में गोरखपुर-बस्ती मंडल के 41 विधानसभाओं में वोट पड़ेंगे.
ये भी पढ़ें-