गोरखपुर यूनिवर्सिटी: नए सत्र में प्रवेश परीक्षा, शेड्यूल जारी, 27 जून से 8 जुलाई तक होगा पेपर, यहां देखें डीटेल
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि प्रवेश परीक्षा को शुचितापूर्वक व्यवस्था अनुरूप संपन्न करना उनकी जिम्मेदारी है.
Gorakhpur News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के नए सत्र में प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है. 27 जून से 8 जुलाई तक यूजी-पीजी प्रवेश परीक्षा होगी. प्रवेश परीक्षा दो फलियां में संपन्न कराई जाएगी. विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 में स्नातक और परास्नातक के प्रवेश परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी गई है. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रवेश समिति के निदेशक प्रोफेसर हर्ष सिन्हा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा दो पालियों पहली पाली सुबह 9:00 बजे से 11:00 तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 से 5:00 तक होगी. विश्वविद्यालय परिसर में होने वाली परीक्षा के लिए मुख्य परिसर में नौ और महाराणा प्रताप परिसर में दो केंद्र बनाए गए हैं.
कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि प्रवेश परीक्षा को शुचितापूर्वक व्यवस्था अनुरूप संपन्न करना उनकी जिम्मेदारी है. उन्होंने बताया कि 27 जून को पहली पाली में बीकॉम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा होगी. दूसरी पाली में एमकॉम और एमए मनोविज्ञान की परीक्षा होनी है. 28 जून को पहली पाली में बीसीए और दूसरी पाली में एमए (विजुअल आर्ट्स इतिहास), एमएससी भौतिकी विज्ञान की परीक्षा होगी. 29 जून को बीएससी ऑनर्स, बीएससी गृह विज्ञान की परीक्षा पहली पाली में संपन्न होगी. दूसरी पाली में एमएससी कृषि की परीक्षा होनी है.
इन विषयों की होगी प्रवेश परीक्षा
30 जून को प्रथम पाली में बीए ऑनर्स और दूसरी पाली में एलएलबी की प्रवेश परीक्षा होगी. 1 जुलाई को पहली पाली में एमए प्राचीन इतिहास, शिक्षा शास्त्र, एमए-एमएससी गृह विज्ञान, एमए शारीरिक शिक्षा, एमए-एमएससी गणित की परीक्षा होगी. दूसरी पाली में बीबीए और एमबीए की परीक्षा होनी है. 2 जुलाई को बीएससी ऑनर्स (गृह विज्ञान, मैथ्स ग्रुप, की परीक्षा पहली पाली में होगी. दूसरी पाली में एमए राजनीति शास्त्र, बीएजेएमसी, एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स, पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग की प्रवेश परीक्षा होगी. 3 जुलाई को पहली पाली में बीए एलएलबी ऑनर्स और दूसरी पाली में बीएससी एमएलटी/ बीपीटी/एमएससी माइक्रोबायोलॉजी की प्रवेश परीक्षा होगी.
4 जुलाई को पहली पाली में एमएससी जुलॉजी व एक्वाकल्चर और दूसरी पाली में एमए समाजशास्त्र की परीक्षा होगी. 5 जुलाई को पहली पाली में बीटेक, एमए भूगोल और दूसरी पाली में बीएचएमसीटी, एमए हिंदी, एमएससी (औद्योगिक रसायन विज्ञान) की परीक्षा होगी. 6 जुलाई को पहली पाली में एलएलएम और दूसरी पाली में अंग्रेजी की प्रवेश परीक्षा होगी. 7 जुलाई को पहली पाली में बीएससी कृषि ऑनर्स और दूसरी पाली में एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, बायोइनफॉर्मेटिक्स प्लांट बायोटेक्नोलॉजी और बीकॉम बैंकिंग एंड इंश्योरेंस ऑनर्स की परीक्षा होगी. 8 जुलाई को एमएड ऑनर्स की प्रवेश परीक्षा होगी. शोध पात्रता परीक्षा 2023 के लिए तिथि अगले हफ्ते घोषित की जाएगी.