Gorakhpur University: एमएड-बीपीएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी, च्वाइस लॉक का आज आखिरी दिन
UP News: गोरखपुर विश्वविद्यालय के एमएड तथा बीपीएड के आज (27 जुलाई) को प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे.उधर काउंसलिंग के दूसरे दिन आज भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने अपनी च्वाइस लॉक किया.
Gorakhpur University: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की एमएड एवं बीपीएड प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम आज घोषित कर दिए गए. उधर काउंसलिंग के दूसरे दिन आज भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने अपनी च्वाइस लॉक किया. च्वाइस लॉक की प्रक्रिया शनिवार को मध्यरात्रि के बाद समाप्त हो जाएगी. वहीं कुछ दिन पहले ही अन्य प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए थे. कई अन्य प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम आना अभी बाकी है. विश्वविद्यालय सभी प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित जल्द से जल्द घोषित करना चाहता है ताकि छात्राओं की कक्षाओं को बिना किसी देरी के सुचारू रूप से चलाया जा सके.
गोरखपुर विश्वविद्यालय के एमएड तथा बीपीएड के आज (27 जुलाई) को प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल www.dduguadmission.in पर देख सकेंगे. इन दोनों कोर्सेज के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग 28 जुलाई से शुरू होगी.स्नातक और परास्नातक कोर्सेज के लिए च्वाइस लॉक की प्रक्रिया आज भी जारी रही. रात 8 बजे तक चौदह हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने अपने च्वाइस लॉक कर लिए. च्वाइस लॉक की प्रक्रिया 27 जुलाई की मध्यरात्रि तक जारी रहेगी.
ऑनलाइन होगी इस पर काउंसलिंग प्रक्रिया
आपको बता दें कि इस बार प्रवेश केवल ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से होना है. इसलिए जो अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेंगे वे प्रवेश के अवसर से वंचित हो जाएंगे. प्रवेश प्रकोष्ठ द्वारा आज पुनः अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अधिक से अधिक विकल्प भरें ताकि सीट मिलने की संभावना बेहतर हो.ऑनलाइन काउंसलिंग के दूसरे दिन रात 8 बजे तक स्नातक के 8743 अभ्यर्थी च्वाइस लॉक कर चुके थे.
इसी तरह परास्नातक के 5419 अभ्यर्थी अपनी च्वाइस लॉक कर चुके थे. अब यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन पोर्टल पर आने वाली किसी भी समस्या के लिए स्टूडेंट्स को प्रदीप सिंह, मोबाइल नंबर 9140332875 और पंकज रंजन मोबाइल नंबर 9935787325 पर व्यक्तिगत रूप से और examination@ddugu.ac.in पर ई- मेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बुलंदशहर: एक्शन मोड में आए DM-SSP, ARTO दफ्तर और जिला जेल में छापेमारी, मचा हड़कंप