Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय को दुनिया के विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में 5351 स्‍थान हासिल हुआ है. ये रैंकिंग प्राप्त करने के बाद डीडीयू राज्‍य स्‍तर पर पांच शीर्ष राज्‍य विश्‍वविद्यालयों में शामिल हो गया है. विश्‍वविद्यालय अकादमिक और शोध उत्‍कृष्‍टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का लगातार प्रदर्शन  कर रहा है.  


दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय को वैश्विक स्‍तर पर वेबमेट्रिक्‍स रैंकिंग 2024 में 5351 रैंकिंग मिली है. कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि पिछले साल विश्‍वविद्यालय की रैंकिंग 5381 रही है. वहीं इस साल इसमें 30 पायदान का सुधार हुआ है. उन्‍होंने बताया कि ये बेहतर प्रदर्शन का परिणाम है. राज्य स्तर पर गोरखपुर विश्वविद्यालय अब यह प्रतिष्ठित रैंकिंग प्राप्त करने वाले शीर्ष पांच राज्य विश्वविद्यालयों में से एक है.


क्या है वेबमेट्रिक्स रैंकिंग? 
वेबमेट्रिक्स रैंकिंग साइबर मैट्रिक्स लैब की एक पहल है, जो स्पेन में सबसे बड़ी सार्वजनिक शोध संस्था कॉर्नेजो सुपीरियर डी इन्वेस्टिगेशन साइंटिफिक (CSIC) से संबंधित एक शोध समूह है. रैंकिंग एक समग्र संकेतक पर आधारित है. जो वेब सामग्री की मात्रा (वेब पेजों और फ़ाइलों की संख्या) और इन वेब प्रकाशनों की दृश्यता और प्रभाव दोनों को ध्यान में रखता है. जो उन्हें प्राप्त होने वाले बाहरी इन-लिंक्स (साइट उद्धरण) की संख्या के अनुसार है. यह पद्धति वेब पर विश्वविद्यालय के प्रदर्शन का एक व्यापक और विश्वसनीय मूल्यांकन प्रदान करती है, जो खुलेपन और पहुंच के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.


विभिन्न वैश्विक रैंकिंग में गोरखपुर विश्वविद्यालय की निरंतर चढ़ाई गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुसंधान के प्रति इसके समर्पण को उजागर करती है. हाल ही में, विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय प्राकृतिक सूचकांक रैंकिंग 2024 में एक प्रभावशाली 84वीं रैंक हासिल की, जो इसके अनुसंधान उत्कृष्टता को और रेखांकित करती है.  SCImago विश्वविद्यालय रैंकिंग 2024 में गोरखपुर विश्वविद्यालय को भारत में 324 उच्च शिक्षा संस्थानों (HEI) में से 226 पर रखा गया था, जिसमें अनुसंधान (227), नवाचार (274), और सामाजिक (#108) श्रेणियों में उल्लेखनीय रैंकिंग थी. 


कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन जताई संतुष्टि
विश्‍वविद्यालय ने अपनी उपलब्धियों में इजाफा करते हुए क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग दक्षिण एशिया 2024 में #258 की सराहनीय रैंक हासिल की. यूनीरैंक यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में, डीडीयूजीयू को भारत के 890 उच्च शिक्षा संस्थानों में से 104वां स्थान मिला. इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय ने एडु रैंक वर्ल्ड रैंकिंग 2024 में #118 की प्रभावशाली रैंक हासिल की.  कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इन उपलब्धियों पर अपनी संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि ये परिणाम अकादमिक उत्कृष्टता, अनुसंधान और नवाचार में विश्वविद्यालय के निरंतर प्रयासों को दर्शाते हैं. उन्होंने इन उपलब्धियों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए विश्वविद्यालय के संकाय, कर्मचारियों और छात्रों को हार्दिक बधाई दी.


ये भी पढ़ें: Budget 2024: मोदी सरकार के बजट से नाखुश मायावती, BSP चीफ पूछीं- 'लोगों का जीवन खुशहाल हो पाएगा?'