DDU Admission 2024: यूजी-पीजी में 25 जुलाई से शुरू होगा प्रवेश, पहली बार आयोजित हुई केंद्रीकृत प्रवेश परीक्षा
UP News: गोरखपुर यूनिवर्सिटी में यूजी-पीजी प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग 25 जुलाई से शुरू हो रही है. विद्यार्थी विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट से अन्य जरूरी जानकारी ले सकते हैं.
![DDU Admission 2024: यूजी-पीजी में 25 जुलाई से शुरू होगा प्रवेश, पहली बार आयोजित हुई केंद्रीकृत प्रवेश परीक्षा Gorakhpur University UG PG Admission update council latest news ann DDU Admission 2024: यूजी-पीजी में 25 जुलाई से शुरू होगा प्रवेश, पहली बार आयोजित हुई केंद्रीकृत प्रवेश परीक्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/24/0fe83ee9a8f1193e16704312752bf9cf1721794922423898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gorakhpur News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के यूजी-पीजी प्रवेश के लिए आनलाइन काउंसिलिंग 25 जुलाई से शुरू हो रही है. काउंसिलिंग के लिए विस्तृत निर्देश और कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं. प्रवेश पोर्टल पर काउंसिलिंग प्रक्रिया को समझाने के लिए पोस्टर-वीडियो जारी किए गए हैं. बीपीएड, एमएड व सीधे प्रवेश वाले पीजी कोर्सेज में काउंसिलिंग 28 जुलाई से शुरू होगी. शोध पात्रता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. योग्यता प्रदायी परीक्षा का अंकपत्र 28 जुलाई तक अपलोड किया जा सकता है.
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विष्वविद्यालय की स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन कांउसिलिंग प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू हो रही है. सीधे प्रवेश वाले परास्नातक विषयों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होगी. सभी डिप्लोमा कोर्सेज, एमएड व बीपीएड के लिए भी कांउसिलिंग 28 जुलाई से ही आरम्भ होगी.
अभिभावकों की मौजूदगी से च्वाइस फिलिंग में सुविधा मिलेगी
विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल www.dduguadmission.in पर कांउसिलिंग की प्रक्रिया एवं महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानकारी साझा कर दी गई है. कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने काउंसिलिंग प्रक्रिया को सरलता से समझाने वाला एक विशेष पोस्टर भी आज अभ्यर्थियों के लिए जारी किया है. यह पोस्टर विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों एवं विभागों के सूचना पट्ट के साथ-साथ केन्द्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ने वाले महाविद्यालयों में भी प्रदर्षित होंगे. इन निर्देशो की सॉफ्टकापी क्यूआर कोड की मदद से भी डाउनलोड की जा सकेगी. कांउसिलिंग प्रक्रिया से सम्बन्धित एक वीडियो भी विश्वविद्यालय की ओर से जारी किया गया है.
ऑनलाइन कांउसिलिंग से अभ्यर्थियों को इस बार सबसे बड़ी सुविधा यह होगी कि अपने अध्ययन संस्थानों के साथ विषय के बारे में च्वाइस फिलिंग वे अपने अभिभावकों की मौजूदगी में कर सकेंगे. ऑफलाइन कांउसिलिंग में अभिभावकों का प्रवेश निषिद्ध रहता था, जिससे कई बार अभ्यर्थियों को अंतिम निर्णय लेने में असुविधा होती थी. शोध पात्रता परीक्षा (रेट-2023) के प्रवेश पत्र प्रवेश पोर्टल पर जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी प्रवेश पोर्टल पर लॉगिन कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. शोध पात्रता परीक्षा 29 एवं 30 जुलाई को दो पालियां में आयोजित होनी है.
अब 28 जुलाई तक अपलोड हो सकेंगे अंकपत्र
योग्यताप्रदायी परीक्षा के अंक एवं अंकपत्र अपलोड करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई तक बढ़ा दी गयी है. स्नातक प्रवेश के अभ्यर्थियों को अपनी इंटरमीडिएट व परास्नातक प्रवेश के अभ्यर्थियों को स्नातक अंतिम वर्ष की मार्कशीट अपलोड करनी थी. जो अभ्यर्थी किन्हीं कारणों से अब तक इसे अपलोड नही कर सके हैं, उन्हें 28 जुलाई तक अंतिम अवसर प्रदान किया गया है.
ये भी पढें: UP Politics: BJP विधायक बोले- 'सपने को पीएम मोदी तो क्या भगवान भी पूरा नहीं कर सकते', जानें क्यों कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)