Gorakhpur News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग आज से शुरू हो गई. पहले दिन शाम 6 बजे तक ही आठ हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने अपने च्वाइस लॉक कर लिए. च्वाइस लॉक की प्रक्रिया 27 जुलाई की मध्यरात्रि तक जारी रहेगी.


डीडीयू प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रवेश केवल ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से होना है. इसलिए जो अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेंगे वे प्रवेश के अवसर से वंचित हो जाएंगे. जो अभ्यर्थी किसी कारणवश आज इस प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले सके वे अंतिम तिथि की प्रतीक्षा करने की बजाय कल ही च्वाइस लॉक कर लें, ताकि काउंसलिंग में उनकी प्रतिभागिता सुनिश्चित हो सके.


ऑनलाइन काउंसलिंग को छात्रों में दिखा उत्साह
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के लिए यह हमेशा बेहतर होगा कि वे अधिक से अधिक विकल्प भरें ताकि पहली च्वाइस के अनुरूप सीट न मिलने पर उन्हें अपनी बाद की वरीयताओं के आधार पर कोई न कोई सीट जरूर मिल जाए. अभ्यर्थियों में ऑनलाइन काउंसलिंग के प्रति खासा उत्साह दिखा. आज सुबह 7 बजे तक ही  254 अभ्यर्थी चॉइस लॉक कर चुके थे. शाम तक स्नातक के 4358 अभ्यर्थी च्वाइस लॉक कर चुके थे. इसी तरह परास्नातक के 3844 अभ्यर्थी शाम 6 बजे तक च्वाइस लॉक कर चुके थे.


दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में शोध पात्रता (RET) सत्र 2023 की प्रवेश परीक्षायें विश्वविद्यालय परिसर स्थित केन्द्रों पर दिनांक 29 एवं 30 जुलाई को दो पालियों में होना सुनिश्चित है. प्रथम पाली प्रातः 09.00 बजे से 10.30 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 03.00 बजे से 04.30 बजे तक है. ऐसे में सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु विश्विद्यालय परिसर स्थित समस्त केन्द्रों पर परीक्षा प्रारम्भ होने से 1 घण्टा पूर्व से परीक्षा समाप्ति तक पर्याप्त पुलिस बल तैनाती रहेगी. इसके लिए पुलिस के आलाधिकारियों को पत्र लिखा गया है.


ये भी पढ़ें: बिहार तक फैला था बलिया में नरही थाने का नेक्सस, यूं करते थे ट्रकों से वसूली, 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 2 गिरफ्तार