Gorakhpur News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 के अंतर्गत आयोजित साप्ताहिक योग कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. इसका शुभारंभ कुलपति प्रो. पूनम टंडन और प्रोफेसर के द्वारा तारामंडल के नौका विहार स्थित वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के परिसर और वाटर बोट्स पर किया गया.
इस कार्यक्रम का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की इस वर्ष की थीम 'योग फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी' यानी 'स्वयं और समाज के लिए योग' के अनुरूप समाज के सभी वर्गों को इस महाअभियान से जोड़ने के लिए किया गया. थीम के अनुरूप योग सप्ताह के कार्यक्रम का शुभारंभ कर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने पूरे समाज को योग के बारे में जागरूक करने तथा इसे अपने जीवन शैली में अपनाने का संदेश गोरखपुर के आम जनमानस को दिया है. नौका विहार के निकट सैकड़ों लोगों के साथ योगाभ्यास कर कुलपति ने जनता को निरोग रहने का संदेश दिया.
क्या बोली कुलपति प्रो. पूनम टंडन
इस अवसर पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि योग के माध्यम से स्वयं व समाज के शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा कर उनका सशक्तिकरण किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी लोगों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना है. इस कार्यक्रम के द्वारा जनमानस को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लोगों को योग का संदेश दिया गया. योगाभ्यास में कुलसचिव प्रो. शांतनु रस्तोगी, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण, प्रो. अनुभूति दुबे सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा शहर के नागरिकों ने सहभागिता की.
इस साप्ताहिक योग कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय की महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ शोध पीठ में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से योगाभ्यास कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसमें मधुमेह रोगियों के लिए योगासन एवं प्राणायाम पर डॉ. प्रफुल्ल चंद द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण में मधुमेह से ग्रस्त रोगियों के लिए योगाभ्यास के तरीके सिखाए गए.
ये भी पढ़ें: DIG वाराणसी ने अधिकारियों से कहा- 'लोगों के मन में नए कानूनों को लेकर किसी तरह की गलतफहमी न हो'